---विज्ञापन---

शाहरुख खान और मेसी को क्यों बिहार में मुजफ्फरपुर के उपभोक्ता फोरम से जारी हुआ समन, क्या है मामला?

Shah Rukh Khan Lionel Messi asked to appear by consumer commission: इस मामले की सुनावाई बिहार के मुजफ्फरपुर जिला उपभोक्ता आयोग में हुई। शाहरुख और मेसी समेत कुल 7 लोग आरोपी हैं।

Edited By : Shubham Singh | Updated: Jan 13, 2024 12:40
Share :
Consumer Commission notice to Shah rukh Khan Lionel Messi
शाहरुख खान और लियोनेल मेसी के खिलाफ केस

Bihar Muzaffarpur Consumer Commission notice to Shah rukh Khan Lionel Messi: बिहार के मुजफ्फरपुर में उपभोक्ता आयोग ने फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और फुटबालर लियोनेल मेसी को 12 अप्रैल को पेश होने को कहा है। मामला BYJUS के फर्जी विज्ञापन से जुड़ा है। इन दोनों समेत कुल 7 लोगों को समन जारी किया गया है। मुजफ्फरपुर जिले के उपभोक्ता आयोग की तरफ से जारी किया गया है। मामले में अगली सुनवाई 12 अप्रैल को होनी है। दोनों के वकीलों को इस दिन मूल दस्तावेजों के साथ पेश होने के कहा गया है।

मुजफ्फरपुर जिले के उपभोक्ता आयोग ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में नोटिस जारी किया था जिसपर कल यानी12 जनवरी को सुनवाई होनी थी। मामले में सभी के वकील उपस्थित हुए। शाहरुख और मेसी की तरफ से भी उनके वकील पेश हुए। मामले में अगली सुनवाई 12 जनवरी को होनी है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें-Explainer: अटल सेतु का रियल एस्टेट सेक्टर पर क्या पड़ेगा असर, प्रॉपर्टी की कीमतें कितनी बढ़ेंगी?

दोनों हैं संस्था के ब्रांड एंबेसडर

---विज्ञापन---

यह मामला फर्जी विज्ञापन और सेवा में कमी का है। एक संस्थान के खिलाफ मोहम्मद शमशाद अहमद नाम के शख्स ने केस दायर किया था। शाहरुख खान और मेसी उस संस्थान के ब्रांड एंबेसडर हैं। विज्ञापन को उपभोक्ता संरक्षण कानून के खिलाफ बताया गया था।

क्या आरोप है शिकायतकर्ता का

मोहम्मद शमशाद अहमद मुजफ्फरपुर जिले के ही रहने वाले हैं। उन्होंने शिकायत किए गए शैक्षणिक संस्थान में अपने बच्चों का एडमिशन कराया था। वहां की पढ़ाई से वे संतुष्ट नहीं थे जिसके बाद उन्होंने शिकायत की। उनका कहना है कि समय से फीस जमा करने के बाद भी अच्छी पढ़ाई नहीं हुई। उन्होंने अपने बच्चों का एडमिशन कैंसिल करा दिया। अहमद ने इसे लेकर जिला उपभोक्ता आयोग में परिवाद दायर किया। केस 30 अक्टूबर 2023 को दर्ज कराया गया था। सभी सात लोगों में संस्था के डायरेक्टर का भी नाम है।

ये भी पढ़ें-Divya Pahuja के ‘हत्यारे’ ने कबूला गुनाह, बताया- कहां ठिकाने लगाया मॉडल का शव? गैंगस्टर से सीधा लिंक

HISTORY

Edited By

Shubham Singh

First published on: Jan 13, 2024 12:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें