TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Bengaluru: iPhone की सनक ने बनाया हत्यारा, ऑर्डर कर डिलीवरी बॉय का किया कत्ल, फिर जला दी लाश

Bengaluru: कर्नाटक में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां युवक ने एक डिलीवरी बॉय की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसके पास iPhone का पेमेंट करने के लिए रुपए नहीं थे। इसके बाद शव को तीन दिनों तक अपने घर पर रखा। इसके बाद उसे जला दिया। पुलिस ने जांच शुरू की […]

आरोपी हेमंत दत्त, वह बोरी में शव रखकर ले जाते हुए CCTV में कैद हुआ था।
Bengaluru: कर्नाटक में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां युवक ने एक डिलीवरी बॉय की इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसके पास iPhone का पेमेंट करने के लिए रुपए नहीं थे। इसके बाद शव को तीन दिनों तक अपने घर पर रखा। इसके बाद उसे जला दिया। पुलिस ने जांच शुरू की तो वह पकड़ा गया। उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। [caption id="attachment_160511" align="alignnone" ] हेमंत नाइक Ekart कंपनी का डिलीवरी बॉय था।[/caption]

तीन दिनों तक घर में शव रखा

यह पूरी घटना 7 फरवरी की है। हसन जिले में रहने वाले हेमंत दत्त ने EKart के जरिए सेकेंड हैंड iPhone ऑर्डर किया। EKart ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट की सहायक कंपनी है। और पढ़िए -Father Killed Daughter: झारखंड में पिता ने बेटों के साथ मिलकर बेटी को उतारा मौत के घाट, कहानी जान हैरान हो जाएंगे डिलीवरी बॉय हेमंत नाइक ऑर्डर की डिलीवरी के लिए हेमंत दत्त के घर पहुंचा तो आरोपी ने उसे घर के भीतर बैठने के लिए कहा। इसके पैसे लाने के बहाने दूसरे कमरे में चला गया। जहां से आरोपी पैसे लाने के बजाय चाकू लेकर आया और डिलीवरी बॉय पर कई वार कर दिए। इससे डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। [videopress FyUyeh96]

CCTV में शव के साथ हुआ कैद

जांच के अनुसार हेमंत दत्त ने डिलीवरी बॉय के शव को एक बोरे में भरकर तीन दिनों तक अपने घर में रखा। इसके के बाद शव को रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर जला दिया। पुलिस ने कहा कि शव को जलाने और सबूत नष्ट करने के लिए हेमंत दत्त ने पेट्रोल भी खरीदा था। भाई मंजू नाइक ने हेमंत नाइक के लापता होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच शुरू की। इस दौरान दत्त रेलवे ट्रैक की ओर शव के साथ दोपहिया वाहन पर सवार सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ। दो दिन पहले भी उन्हें एक पेट्रोल पंप से बोतल में पेट्रोल खरीदते हुए देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कड़ाई से पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। यह भी पढ़ें: Nikki Murder Case: आरोपी साहिल ने निक्की की हत्या को सड़क दुर्घटना में बदलने की रची थी साजिश और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---