---विज्ञापन---

Banda Road Accident: इनोवा और ऑटो की टक्कर में सात लोगों की मौत, दो गंभीर

Banda Road Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आपको बता दें कि यहां एक इनोवा […]

Edited By : Naresh Chaudhary | Updated: Jul 29, 2022 17:39
Share :
banda road accident

Banda Road Accident: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार शाम को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आपको बता दें कि यहां एक इनोवा गाड़ी और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई है।

मरने वालों में 10 और सात साल का बच्चा भी शामिल

जानकारी के मुताबिक हादसा बांदा जिले के गिरवां बस अड्डे के पास हुआ। यहां शुक्रवार शाम को एक इनोवा गाड़ी और ऑटो (सवारी) में टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को बाहर निकाला। इनमें से सात लोगों की मौत होना बताया जा रहा है। मरने वालों में एक 10 साल और एक सात साल का बच्चा भी शामिल हैं। बाकी दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

---विज्ञापन---

आमने-सामने की टक्कर में ऑटो बना कबाड़

मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों वाहनों में आमने-सामने की टक्कर हुई थी। टक्कर के बाद ऑटो को पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। उसके परखच्चे उड़ गए। जबकि इनोवा गाड़ी भी काफी क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर राहत और बचाव कार्य किया। पुलिस का कहना है कि अनियंत्रित इनोवा गाड़ी ने ऑटो में टक्कर मारी थी। गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं हादसे में मरने वालों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

HISTORY

Edited By

Naresh Chaudhary

First published on: Jul 29, 2022 05:39 PM
संबंधित खबरें