TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Assam: गोलपारा से आतंकी गिरफ्तार, दो इमामों से थी निकटता

गोलपारा: असम पुलिस ने गुरुवार को असम के गोलपारा जिले में अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बता दें कि इस मामले में असम पुलिस की यह तीसरी गिरफ्तारी है। गोलपारा जिले के पुलिस अधीक्षक वीवी राकेश रेड्डी ने मीडिया में दिए बयान में कहा […]

गोलपारा: असम पुलिस ने गुरुवार को असम के गोलपारा जिले में अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बता दें कि इस मामले में असम पुलिस की यह तीसरी गिरफ्तारी है। गोलपारा जिले के पुलिस अधीक्षक वीवी राकेश रेड्डी ने मीडिया में दिए बयान में कहा अब्दुस सुहान के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को बोंगईगांव जिले के जोगीघोपा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। इमामाें से निकटता आगे रेड्डी ने कहा कि "वह दो इमामों के साथ बहुत निकटता से जुड़ा हुआ है जिन्हें पहले गिरफ्तार किया गया था।" इससे पहले दिन में असम पुलिस ने गोलपारा जिले से गिरफ्तार दो इमामों की गिरफ्तारी के मद्देनजर अल-कायदा की योजना के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की और जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियों की संभावित संभावनाओं के बारे में बताया। अभी पढ़ें Ganesh Chaturthi: संभल में तैयार हो रही 18 फीट विशालकाय गजानन की 'स्वर्ण प्रतिमा' पांच आतंकी फरार असम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कुछ साल पहले असम में प्रवेश करने वाले छह बांग्लादेशी आतंकवादियों ने चार क्षेत्रों (सैंडबार या छोटे रेतीले द्वीपों) और मुस्लिम समुदाय के लोगों के वर्चस्व वाले कुछ दूरदराज के इलाकों के लोगों को निशाना बनाया था। असम पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, AQIS/ABT से जुड़े बांग्लादेशी आतंकवादियों ने राज्य में कई लोगों को भर्ती किया था और कई लोगों को बहकाया था। AQIS/ABT से जुड़े छह बांग्लादेशी आतंकवादियों में से, असम पुलिस ने एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था और पांच अन्य अभी भी फरार हैं और पुलिस उन्हें पकड़ने की पूरी कोशिश कर रही है। अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---