इस्तीफा देने वाले विधायकों ने क्या कहा
नाराज विधायकों ने गहलोत के खिलाफ सचिन पायलट के 2020 के बगावत मामले को भी उठाया और कहा कि अगला मुख्यमंत्री वह होना चाहिए जिसने उस समय सरकार का समर्थन किया हो। बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे। 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव के लिए उन्होंने कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए अभी तक अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। गहलोत के राज्य से बाहर जाने पर राजस्थान कांग्रेस में विरोध की आशंका था। संकट पर काबू पाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दो केंद्रीय नेताओं को विधायकों से व्यक्तिगत रूप से बात करने के लिए जयपुर भेजा था। अभी पढ़ें - Breaking: सीएलपी मीटिंग में शामिल होने के लिए सचिन पायलट पहुंचे CMR, थोड़ी देर में शुरू होगी विधायक दल की बैठकसतीश पूनिया बोले- राजस्थान को भगवान बचाए
राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कांग्रेस को घेरा है। सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कहा कि इतनी अनिश्चितता तो आज भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में भी नहीं है, जितनी राजस्थान कांग्रेस पार्टी में नेता को लेकर है। विधायकों की बैठकें अलग चल रही हैं। इस्तीफों का सियासी पाखंड अलग चल रहा है। ये क्या राज चलाएंगे, कहां ले जाएंगे ये राजस्थान को, अब तो भगवान बचाए राजस्थान को।अभी पढ़ें - प्रदेश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें---विज्ञापन---
---विज्ञापन---