ZIM vs IND: दूसरे वनडे में केएल राहुल करेंगे ओपनिंग? ये हो सकती है भारत की संभावित Playing XI
नई दिल्ली: भारत और जिम्मबाब्वे के बीच आज दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा। मुकाबला हरारे में होगा। पहला मैच 10 विकेट से जीतने के बाद भारत दूसरे वनडे में सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से उतरेगी। केएल राहुल मैच में ओपन कर सकते हैं। पहले वनडे में केएल राहुल ओपनिंग करने नहीं उतरे थे। ऐसे में आज के मैच में राहुल एशिया कप से पहले लय में लौटने के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।
भारत दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। बैटर्स को हाथ खोलने का मौका मिले इसके लिए कप्तान राहुल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुन सकते हैं। रणनीति में बदलाव कर अगर दूसरे वनडे में केएल राहुल खुद को पारी का आगाज करने का मौका देते हैं तो शुभमन गिल को मिडिल ऑर्डर में खेलना होगा, जो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।
अभी पढ़ें - Viral Video: नीरज चोपड़ा की ‘बाहुबली’ वाली तैयारी, वीडियो देख डर जाएंगे विरोधी खिलाड़ी
गिल ने पहले वनडे में 72 गेंदों पर 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। केएल राहुल और शिखर धवन के पारी का आगाज करने से टीम इंडिया का राइट एंड लेफ्ट का कॉम्बिनेशन बरकरार रहेगा।
गेंदबाजी में चोट के बाद वापसी करते हुए दीपक चाहर ने कहर मचा दिया था। चाहन ने तीन विकेट लिए थे। पिछले मुकाबले में उन्होंने 7 ओवर में 27 रन खर्च कर तीन बड़े विकेट लिए थे। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को भी तीन-तीन सफलताएं मिली थी।
अभी पढ़ें - बाबर आजम की इंग्लिश ‘माशा अल्लाह’, सुनकर आ जाएगी हंसी, देखें वीडियो
भारतीय संभावित प्लेइंग XI
शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज/आवेश खान
अभी पढ़ें - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.