क्या है वो खास रिकॉर्ड?
दरअसल वनडे क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले कभी भी ऐसा नहीं हुआ था कि एक पारी में सभी 11 खिलाड़ियों ने दहाई के आंकड़े में रन बनाए हों। पर इंग्लैंड की इस पारी में ऐसा कारनामा देखने को मिला। इस पारी में सभी अंग्रेज खिलाड़ियों ने दहाई का आंकड़ा छुआ। इसका स्कोरकार्ड आप नीचे देख सकते हैं। वनडे क्रिकेट के 52 साल के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ था, यह जानकर काफी हैरानी हो सकती है। [caption id="attachment_372889" align="aligncenter" ]क्या रहा इस पारी का हाल
इस पारी की बात करें तो इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास नहीं था। मिडल ऑर्डर में जो रूट ने 77 और जोस बटलर ने 43 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं और स्कोर को आगे बढ़ाया। अंत में आदिल रशीद और मार्क वुड की 10वें विकेट के लिए नाबाद 30 रनों की पारी से स्कोर 280 पार गया। इस तरह इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 283 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड के लिए 9 में से 5 विकेट स्पिनर्स मिचेल सेंटनर (2), रचिन रविंद्र (एक) और ग्लेन फिलिप्स (2) ने झटके। तीन विकेट लेकर पेसर मैट हेनरी टॉप पर रहे। यह भी पढ़ें:-Trent Boult: वर्ल्ड कप के पहले मैच में ट्रेंट बोल्ट का कमाल, टॉप विकेट टेकर्स की लिस्ट में हुआ बदलाव
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---