कॉन्वे और रचिन ने ठोके रिकॉर्ड शतक
इस मैच में डेवोन कॉन्वे और रचिन रविंद्र ने 273 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की। न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में यह सबसे बड़ी साझेदारी भी रही। साथ ही दोनों ने अपने वर्ल्ड कप के डेब्यू में शतक लगा दिया। रचिन ने 82 गेंदों पर शतक ठोका और कॉन्वे ने 83 गेंदों पर शतक जड़ा। दोनों क्रमश: न्यूजीलैंड के लिए चौथे व पांचवें क्रिकेटर बने जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के डेब्यू मैच में शतक लगाया।रचिन रविंद्र का डबल कमाल
रचिन रविंद्र ने पहले गेंदबाजी में हैरी ब्रूक का विकेट लेकर वर्ल्ड कप में अपना पहला विकेट लिया। उसके बाद बल्लेबाजी में उन्होंने शतक लगाकर न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। साथ ही उनका यह पहला वनडे शतक भी था। इस तरह से न्यूजीलैंड ने साल 2019 वर्ल्ड कप फाइनल में मिली हार का भी इंग्लैंड से बदला ले लिया। वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मैच अब शुक्रवार को पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच खेला जाएगा। यह भी पढ़ें:-ODI World Cup 2023 के पहले शतकवीर बने डेवन कॉन्वे, डेब्यू में ही किया कमाल
विश्व कप 2023 के पहले मैच में बन गया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ODI के 52 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा
---विज्ञापन---
---विज्ञापन---