Women’s Asia Cup 2022: टीम इंडिया ने लगाई जीत की हैट्रिक, अब पाकिस्तान से इस दिन होगा मुकाबला
Women's Asia Cup 2022
Women's Asia Cup 2022: महिला एशिया कप में टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। मंगलवार को यूएई में जारी वुमेंस एशिया कप 2022 में टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगा दी है। टीम इंडिया ने श्रीलंका और मलेशिया के बाद मेजबान युनाइटेड अरब अमीरात को हरा दिया। टीम इंडिया का अगला मुकाबला शुक्रवार 7 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा।
अभी पढ़ें – National Games 2022: मनरेगा मजदूर ने पैदल चाल में बनाया नेशनल रिकॉर्ड, जानें उनके संघर्ष की कहानी
मंगलवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएई को 104 रन के अंतर से हराया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचने की दावेदारी पेश कर दी है।
टीम इंडिया ने दिया था 178 रनों का बड़ा स्कोर
पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बनाए थे। जेमिमा रॉड्रिग्स ने 45 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली। 64 रन दीप्ति शर्मा के बल्ले से भी निकले। जेमिमा और दीप्ति के अलावा कोई और बल्लेबाज खास कमाल नहीं दिखा सका।
अभी पढ़ें – T20 World Cup 2022: सिराज, शमी या दीपक, बुमराह की जगह किसे मिलेगा मौका ? रोहित शर्मा ने बताया कब लेंगे फैसला
20 ओवर खेलकर 74 रन ही बना सकी यूएई
यूएई की तरफ से चार गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला, लेकिन ज्यादातर गेंदबाजों की पिटाई हुई। बल्लेबाजी में भी यूएई की तरफ से कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 20 ओवर खेलकर महज 74 रन ही बना सकी। टीम के चार विकेट ही गिरे। इस तरह 104 रनों के अंतर से भारतीय महिला टीम ने जीत दर्ज की।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.