सानिया मिर्जा या शोएब मलिक, किसके साथ रहेगा बेटा इजहान?
Sania Mirza Shoaib Malik Son Izhaan Malik Mirza Custody (Image- News24)
Sania Mirza-Shoaib Malik Son Izhaan Custody: खेल की दुनिया के सबसे चर्चित कपल सानिया मिर्जा और शोएब मलिक एक दूसरे से अब अलग हो चुके हैं। दोनों के अलग होने की जानकारी अब पुख्ता भी हो गई है क्योंकि पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने पाक एक्ट्रेस सना जावेद से शादी कर ली है। भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा द्वारा भी उनसे खुला लेने की जानकारी सामने आई है। इन सभी के बीच अब एक चर्चा और हो रही है कि सानिया व शोएब का पांच साल का बेटा इजहान किसके पास रहेगा?
किसे मिलेगी इजहान की कस्टडी?
दरअसल आपको बता दें कि जब पति और पत्नी के बीच तलाक होता है तो बच्चे की कस्टडी भी कानूनी तौर पर ही दी जाती है। लेकिन यहां सानिया द्वारा शोएब से खुला लेने की जानकारी मिली है। खुला में कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं होती है और ऐसे में पत्नी अपनी मर्जी से पति से अलग हो सकती है। इसमें पति भी मेहर यानी मुआवजा राशि देने के लिए बाध्य नहीं होता है। लेकिन बच्चों की कस्टडी पर क्या नियम हैं ये आपको बताते हैं।
क्या हैं बच्चों की कस्टडी के नियम?
देखिए हिंदू धर्म में तलाक के बाद कोर्च में कस्टडी केस होता है। इसमें लीगल प्रक्रिया के बाद ही कस्टडी पर फैसला होता है। मुस्लिम धर्म में बच्चों की कस्टडी पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड फैसला लेता है। मगर उनके कानून के मुताबिक बच्चा जब तक 7 साल का नहीं हो जाता तब तक बिना किसी ऑब्जेक्शन के लिए उसकी कस्टडी मां के पास रहती है।
उसके बाद अगर मां बच्चे की देखभाल करने में नाकाम रहती है तो उस स्थिति में कस्टडी पिता के पास जा सकती है वरना मां के पास ही इसका हक होता है। इजहान फिलहाल लगातार अपनी मां सानिया मिर्जा के साथ नजर आते हैं। सानिया इंस्टाग्राम पर भी इजहान के साथ अक्सर पोस्ट करती हैं। वहीं समय-समय पर शोएब भी इजहान के साथ फोटो शेयर करते हैं। करीब 2-3 हफ्ते पहले भी शोएब ने इजहान के साथ पोस्ट शेयर किया था।
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के 3 स्टार खिलाड़ियों की वापसी पर अपडेट, वर्ल्ड कप से पहले IPL पर भी सस्पेंस
यह भी पढ़ें- सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से लिया ‘खुला’, टेनिस स्टार के परिवार ने तलाक पर दिया अपडेट
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.