Roger Federer Last Match: जब आप सो रहे थे तब अपना विदाई मैच खेल रहा था टेनिस का सबसे चहेता खिलाड़ी, Video में देखें भावुक पल
Roger Federer Last Match: रोजर फेडरर ने टेनिस कोर्ट को अलविदा कह दिया। अपना जब हिंदुस्तान में उनके चाहने वाले नींद की आगोश में थे तब रोजर फेडरर अपना आखिरी मैच खेल रहे थे। लंदन के ओ2 एरिना में 17,500 की भीड़ के साथ, 20 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन ने एक साल से अधिक समय के बाद स्पेन के राफेल नडाल के साथ कोर्ट में वापसी की।
अभी पढ़ें – PAK vs ENG: फखर जमां की जगह आए खिलाड़ी का तूफान, T20 World Cup में धमाल मचाने को तैयार
फेडरर अपना आखिरी मैच हार गए, लेकिन इस मैच में परिणाम मायने नहीं रखता था। मायने रखता था कि फैंस उनको आखिरी बार कोर्ट में टेनिस खेलते देख पाएं। रोजर फेडरर ने डबल मैच खेला। उनके जोड़ीदार राफेल नडाल थे। लंदन में खेले गए रोजर फेडरर अपने करियर के आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज नहीं कर सके। मेरिका के फ्रांसेस टियाफो और जैक सॉक के साथ हुए इस मुकाबले में 4-6, 7-6 (2), 11-9 से फेडरर को हार का सामना करना पड़ा।
विदाई मैच में कोर्ट में ऐसा कोई नहीं था जिसके आंखों में आंसू न हों। सभी भावुक थे। मैच में उनके साथ जोड़ी बनाकर खेलने वाले नडाल तो फूट-फूटकर रो रहे थे। उनके अलावा जोकोविच, मरे और दूसरे सभी खिलाड़ियों की भी आंखे इस भावुक पल के दौरान भीगी थी।
अभी पढ़ें – IND vs AUS: ‘बहुत ज्यादा प्रैक्टि्स नहीं करता…,’ फिनिशर दिनेश कार्तिक का बयान
मैच खत्म होने के बाद रोजर फेडरर ने जब विदाई स्पीच दी उस समय पूरे स्टेडियम में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। फेडरर ने अपने आखिरी मैच के बाद कहा, " मेरे लिए ये दिन बड़ा है। मैं आज उदास नहीं बल्कि खुश हूं। मुझे यहां खड़े होकर अच्छा लग रहा है। मुझे वो सब करके अच्छा लगा जो मैंने आखिरी बार किया। मुझ पर कोई दबाव नहीं था। मैंने मुकाबला खेला, मेरे लिए ये बड़ी खुशी की बात रही।"
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.