नई दिल्ली: टीम इंडिया वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। पाकिस्तान से पहला मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में खेलना है। इससे पहले रोहित की टीम पर्थ में 10 तारीख को पहला प्रैक्टिस मैच खेलेगी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा हैं और उनपर सबकी नजरें हैं। दिनेश कार्तिक के रहते क्या उन्हें टीम में जगह दी जाएगी, ये देखने वाली बात होगी। इस बीच भारत में पंत ट्रेंड कर रहे हैं।
अभीपढ़ें– AUS vs ENG, Video: रिवर्स मारने के चक्कर में टूट जाता जबड़ा, गेंद लगी तो हवा में उड़ा दुनिया का नंबर वन ऑलराउंडर
पंत के पीछे पड़ीं उर्वशी?
ऋषभ पंत के ट्रेंड करने की वजह उर्वशी रौतेला हैं। उर्वशी पंत के पीछे ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें पोस्ट कर जानकारी दी है कि वह ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई हैं। दोनों के बीच पिछले कुछ समय से नोकझोंक चल रही है। बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला का भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को लेकर लेकर लगाव किसी से छुपा नहीं है। वह सोशल मीडिया पर अप्रत्यक्ष रूप से इसे जाहिर करती रहती हैं। कथित तौर पर उर्वशी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत की एक्स-गर्लफ्रेंड हैं। पिछले दो महीनों में दोनों को लेकर कई खबरें सामने आईं।
उर्वशी रौतेला ने सोशल मीडिया पर प्लेन में अपनी तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मैंने अपने दिल को फॉलो किया और वह मुझे ऑस्ट्रेलिया ले आया।' सोशल मीडिया पर यह तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। बता दें कि उर्वशी इससे पहले एशिया कप देखने यूएई भी गई थीं। फैन्स ने उर्वशी के पोस्ट को पंत से जोड़ लिया है।
अभीपढ़ें– गजब बेईमानी है भाई…! हार से बचने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बैटर ने की धोखेबाजी, देखें VIDEO
फैंस मजे लेते हुए पंत को उर्वशी से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। वहींं, उर्वशी को खूब भलाबुरा सुना रहे हैं। सोशल मीडिया पर मीम्स भी भरमार है।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें