TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

Pro Kabaddi 2022: कबड्डी का रोमांच, पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन के बीच 34-34 से टाई रहा मैच

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का नौवां सीजन शुरू हो चुका है। कबड्डी के फैंस के लिए अगले कुछ दिन मजेदार रहने वाला है। पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए थे और तीनों ही मैच काफी रोमांचक रहे थे। आज के मैच में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन भिड़ी। ये मैच टाई रहा। पटना […]

नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग (PKL) का नौवां सीजन शुरू हो चुका है। कबड्डी के फैंस के लिए अगले कुछ दिन मजेदार रहने वाला है। पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए थे और तीनों ही मैच काफी रोमांचक रहे थे। आज के मैच में पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन भिड़ी। ये मैच टाई रहा। पटना पाइरेट्स और पुनेरी पलटन ने 34-34 से बराबरी पर मैच खत्म किया। यह प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 का पहला टाई मुकाबला है। दोनों ही टीमें कमाल की कबड्डी खेली। अभी पढ़ें T20 World Cup 2022: टीम इंडिया में बुमराह की जगह किसे शामिल करेगी BCCI,आज इतने बजे हो सकता है ऐलान बता दें कि पटना की टीम पिछले सीजन उपविजेता रही थी। मैच के आखिरी मिनट में दोनों टीमों के पास जीत हासिल करने का मौका था, लेकिन किसी ने भी खतरा नहीं उठाया और तीन-तीन प्वाइंट्स लेकर अंक तालिका में अपना खाता खोला।   अभी पढ़ें ”पेट में तितलियां उड़ रही थीं” T20 World Cup से ठीक पहले सूर्यकुमार ने आखिर क्यों दिया ये बयान, जानें दोनों टीम कमाल की कबड्डी खेली। 10वें मिनट में पटना ने पुनेरी को ऑल आउट किया और 12-9 से बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद पुनेरी पलटन के हमला किया। पहले हाफ तक पुनेरी ने 23-16 से बढ़त ले ली थी। दूसरे हॉफ में पटना के खिलाड़ियों ने जोर लगया। वापसी करते हुए दूसरे हाफ में सात मिनट के अंदर पुनेरी को ऑल आउट करके 26-24 से बढ़त ले ली थी। मैच के 39वें मिनट में सुपर टैकल करके पुनेरी ने एक प्वाइंट की बढ़त बनाई, लकिन पटना एक प्वाइंट लेकर मैच को टाई करा दिया। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---