PAK vs ENG: इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 7 मैचों की टी 20 सीरीज में 4-3 से हरा दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार के बाद बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बाबर आजम से ये पूछना चाहिए कि कहीं कप्तानी का दबाव उनकी बल्लेबाजी के ऊपर तो नहीं पड़ रहा है।'
अभीपढ़ें– PAK vs ENG: गद्दाफी स्टेडियम में पर्ची…पर्ची…क्यों चिल्लाने लगे दर्शक, खुशदिल शाह हुए पानी-पानी, देखें वीडियो
क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत में जावेद मियांदाद ने बाबर आजम को एक वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज बताया। साथ ही ये भी कहा कि 'बोर्ड को उनसे पूछना चाहिए कि क्या कप्तानी का दबाव उनके ऊपर पड़ रहा है ? उनके और बोर्ड के बीच साफ-साफ बातचीत होनी चाहिए।
बाबर आजम को छोड़ देनी चाहिए कप्तान- जावेद मियांदाद
इंग्लैंड केसातवें टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया। इस मैच में पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप रही। पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 8 विकेट खोकर 142 रन ही बना सकी। इसी हार के साथ पाकिस्तानी टीम को सीरीज भी गंवानी पड़ी।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें