TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

NZ vs SL: 92 रन की 1 गलती! श्रीलंका को बहुत भारी पड़ा ग्लेन फिलिप्स का ये कैच, देखें वीडियो

नई दिल्ली: ​क्रिकेट टीम गेम है। इसमें हर खिलाड़ी को अपना योगदान देना होता है। फील्ड में हर खिलाड़ी को मुस्तैदी से खड़े होकर काम करना होता है, लेकिन किसी भी टीम के खिलाड़ी की एक चूक कितनी भारी पड़ सकती है, इसका अंदाजा श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 वर्ल्ड कप के मुकाबले […]

NZ vs SL glenn phillips pathum nissanka
नई दिल्ली: ​क्रिकेट टीम गेम है। इसमें हर खिलाड़ी को अपना योगदान देना होता है। फील्ड में हर खिलाड़ी को मुस्तैदी से खड़े होकर काम करना होता है, लेकिन किसी भी टीम के खिलाड़ी की एक चूक कितनी भारी पड़ सकती है, इसका अंदाजा श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 वर्ल्ड कप के मुकाबले से लगाया जा सकता है। श्रीलंकाई खिलाड़ी पथुम निसांका की एक चूक इतनी भारी पड़ गई कि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स को क्रीज पर जमने का मौका मिल गया और उन्होंने ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला। अभी पढ़ें IND vs SA: क्यूट स्माइल लिए 5 ओवर खेलने मैदान पर पहुंचे ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक की लग गई क्लास अभी पढ़ें IND vs SA: भारी न पड़ जाए टीम इंडिया की ये हार…बढ़ गई सेमीफाइनल की चुनौती, जानिए समीकरण

हाथों से लगकर उछल गई बॉल

फिलिप्स का कैच 7वें ओवर में ड्रॉप हुआ। 12 रन बनाकर खेल रहे फिलिप्स को जैसे ही वानिंदु हसरंगा ने पांचवीं गेंद डाली, बल्लेबाज ने रूम बनाया और गेंद को लॉन्ग ऑफ की ओर उड़ा दिया। यहां पथुम निसांका अपनी पोजिशन पर खड़े थे, जैसे ही उनके पास गेंद आई उन्होंने कोशिश की, लेकिन बॉल उनके दोनों हाथों से लगकर उछल गई। इससे पहले कि निसांका इस बॉल को दोबारा कैच करने की कोशिश करते, बॉल उनसे काफी दूर जा गिरी। निसांका की दोनों कोशिश कामयाब नहीं हो पाईं और फिलिप्स 12 रन पर आउट होने से बच गए। इसके बाद फिलिप्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अंतिम ओवर तक कुल 104 रन ठोक डाले। इस तरह श्रीलंका के लिए यह विकेट बहुत महंगा साबित हुआ। अभी पढ़ें IND vs SA: साउथ अफ्रीका से कैसे हार गई टीम इंडिया? ये हैं 5 बड़े कारण

ग्लेन फिलिप्स का तूफान

फिलिप्स ने इस मैच में तूफानी पारी खेलते हुए ताबड़तोड़ शतक ठोका। उन्होंने 64 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के ठोक 104 रन कूटे। इस मैच में न्यूजीलैंड ने 65 रनों से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 168 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में श्रीलंका 19.2 ओवर में 102 रन पर ही सिमट गई। ट्रेंट बोल्ट ने गजब गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। ईश सोढ़ी और मिशेल सेंटनर ने दो-दो विकेट निकाले। अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.