IPL 2023, LSG vs MI: आईपीएल 2023 के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रनों से मात दी। इकाना स्टेडियम में खेला गया ये मैच रोमांच से भरपूर रहा। 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन बनाने थे, लेकिन मोहसिन खान की शानदार डेथ बॉलिंग से लखनऊ ने ये मुकाबला जीत लिया। इम्पेक्ट प्लेयर यश ठाकुर ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं रवि बिश्नेाई ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट निकाले। हालांकि एमआई की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन वह मैच नहीं जीत पाई।
इस मैच में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लखनऊ की टीम यहां पहले बैटिंग कर रही है। ये पिच स्पिनर्स के लिए बहुत बढ़िया मानी जाती है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), इशान किशन (w), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (WK), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, क्रुणाल पांड्या (C), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान