---विज्ञापन---

IPL 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी भी होगी धमाकेदार, ये स्टार बिखेरेंगे जलवा

IPL 2023: आईपीएल IPL 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 2 मैचों के बाद इस सीजन का चैंपियन मिल जाएगा। 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मुकाबला होना है। इस लीग की क्लोजिंग सेरेमनी भी धमाकेदार होगी। खुद बीसीसाई ने इस बात की जानकारी दी है कि आईपीएल का अंजाम […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: May 26, 2023 19:44
Share :
IPL 2023 closing ceremony
IPL 2023 closing ceremony

IPL 2023: आईपीएल IPL 2023 अब अपने अंतिम पड़ाव पर है। 2 मैचों के बाद इस सीजन का चैंपियन मिल जाएगा। 28 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खिताबी मुकाबला होना है। इस लीग की क्लोजिंग सेरेमनी भी धमाकेदार होगी। खुद बीसीसाई ने इस बात की जानकारी दी है कि आईपीएल का अंजाम भी उसके आगाज जितना ही शानदार इसके लिए क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नामी–गिरामी सितारे एक रंगा–रंग कार्यक्रम के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

ये सितारे बिखेरेंगे जलवा

आईपीएल 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी में इंडियन रैपर डिवाइन (Divine), किंग (King), गायिका जोनिता गांधी (Jonita Gandhi) और डीजे न्यूक्लेया जलवा बिखेरेंगे। इस बात की जानकारी आईपीएल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है।

उद्घाटन समारोह में इन सितारों ने बिखेरी थी चमक

31 मार्च को आईपीएल 2023 का आगाज हुआ था। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड सिंगर अरिजित सिंह, अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, और साउथ एक्ट्रेस रस्मिका मंधाना ने अपने परफार्मेंस से जलवा बिखेरा था।

चेन्नई फाइनल में पहुंच गई है

दरअसल, आईपीएल 2023 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके फाइनल में पहले ही जगह बना चुकी है। 26 मई को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्वालीफायर से तय हो जाएगा कि चेन्नई के साथ फाइनल खेलने वाली टीम कौन सी होगी।

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: May 26, 2023 07:44 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें