IND-W vs BAN-W: बांग्लादेश में खेले जा रहे वुमेंस एशिया कप (Women’s Asia cup 2022) में आज भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया और बांग्लादेश को 160 रनों का लक्ष्य दिया है।
अभी पढ़ें – PAK vs NZ: फॉर्म में लौटे कप्तान बाबर आजम, 150 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी कर उड़ाए कीवियों के होश
शेफाली वर्मा और स्मृति मंदाना ने खेली दमदार पारी
बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत काफी दमदार रही। टीम के सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने 96 रनों की साझेदारी की और तेज़ी से रन बनाएं। स्मृति मंधाना ने 38 गेंद पर 47 रन बनाएं वहीं शैफाली वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 44 गेंदों पर 55 रन बनाएं। वहीं दोनों के विकेट गिरने के बाद जेमिमा रॉड्रिक्स ने 35 रनों की तेज पारी खेली और टीम को इस स्कोर तक पहुंचाया।
Innings Break!
---विज्ञापन---A fine batting performance by #TeamIndia to finish at 159/5 👊
Over to our bowlers to defend the score. 👍
Scorecard ➡️ https://t.co/YrBDw2RKTJ#INDvBAN #AsiaCup2022 pic.twitter.com/VdpHRZxKjL
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 8, 2022
इस मैच में भारतीय टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं। मैच में कप्तान हरमनप्रीत को आराम दिया गया है वहीं ओपनर शेफाली वर्मा की भी वापसी हो गई है। इसके अलावा स्नेह राणा को भी टीम में शामिल किया गया है। कप्तानी स्मृति मंधना कर रही हैं।
भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना (कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्भिनेनी मेघना, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), किरण नवगीरे, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, रेणुका सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़।
बांग्लादेश महिला (प्लेइंग इलेवन): मुर्शिदा खातून, फरगना होक, निगार सुल्ताना (w/c), रितु मोनी, लता मंडल, फहीमा खातून, रुमाना अहमद, नाहिदा अख्तर, सलमा खातून, फरिहा तृस्ना, शांजीदा अख्तर।
अभी पढ़ें – NZ vs PAK: ऑफस्टंप के बाहर ओवर पिच गेंद, घुटने टेक बाबर आजम ने लगाया करारा कवर ड्राइव, देखें वीडियो
पाकिस्तान के सामने करारी हार के बाद वापसी करने उतर रहा भारत
इस मैच में भारतीय टीम पाकिस्तान के सामने मिली करारी हार के बाद मैदान में उतर रही है। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम मलेशिया के सामने 88 रनों की जीत के साथ मैदान में उतरी है। भारत और पाकिस्तान के बीच 7 अक्टूबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम को 138 रनों का लख्या दिया था जिसके जवाब में भारत की पारी 124 रनों पर ही सिमट गई और टीम को 13 रनों की हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर पाकिस्तान से मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें