नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप का लीग दौर अंतिम पड़ाव में है। ग्रुप 1 की तस्वीर साफ हो चुकी है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सेमीफाइल के लिए क्वालीफाई कर गई है। ग्रुप 2 में टीम इंडिया अपना आखिरी मैच रविवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलेगी। इस मैच के बाद इस ग्रुप की भी तस्वीर साफ हो जाएगी। भारत अंक तालिका में टॉप पर है, लेकिन नॉकआउट मुकाबले में पहुंचने के लिए अभी भी एक जीत चाहिए।
ग्रुप 2 में में अभी सेमीफाइनल की रेस ओपन है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका, तीनों रेस में हैं। अगर भारत अपने आखिरी सुपर 12 मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीतता है, तो वह ग्रुप टॉप करते हुए आराम से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा और पाकिस्तान बाहर हो जाएगा। लेकिन कल के मैच में बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो क्या होगा?
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के कई मैच बारिश की भेंट चढ़ गई। ऐसे में अगर भारत के आखिरी क्वालीफाई मैच में बारिश होती है तो क्या भारत सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा?
अंक तालिका में टॉप पर है भारत
भारत के नाम 6 अंक हैं और वह नंबर 1 स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका 5 अंक और पाकिस्तान (4 अंक) क्रमशः नंबर 2 और नंबर 3 स्थान पर हैं। अगर जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत का मैच 5-5 ओवर का भी नहीं होता है, तो दोनों टीमें एक अंक साझा करेंगी। ऐसे में भारत के कुल प्वाइंट 7 हो जाएंगे। भारत सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेगा। इसके अलावा पाकिस्तान को अपना अगला मैच बांग्लादेश से खेलना है। पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का विजेता इस स्थिति में सेमीफाइनल में तभी पहुंच सकता है जब दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड से हार जाए। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की जीत पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों को टूर्नामेंट से बाहर कर देगी।
कल के मैच में मौसम का हाल
भारत और जिम्बाब्वे का मैच मेलबर्न में खेला जाएगा। इस मैच में बारिश की संभावना न के बराबर है। मौसम विभाग के अनुसार आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन बारिश नहीं होगी।