IND vs SA: Deepak Chahar की खतरनाक इनस्विंगर देख दंग रह गए रोहित शर्मा, देखें वीडियो
deepak chahar
नई दिल्ली: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले टी 20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम को दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह की खतरनाक गेंदबाजी ने शानदार शुरुआत दिलाई। पहला ओवर डालने आए दीपक ने आखिरी गेंद पर कप्तान टेम्बा बावुमा को इस तरह आउट किया कि कप्तान रोहित शर्मा भी दंग रह गए।
अभी पढ़ें – IND vs SA: ‘चमत्कार की उम्मीद…,’ करारी हार के बाद टेम्बा बावुमा ने दिया ये बयान
दीपक चाहर की गेंद टप्पा पड़ने के बाद इतनी खतरनाक इनस्विंगर बन गई कि टेम्बा इससे पहले कि कुछ समझ पाते, ये विकेटों में जा घुसी और गिल्लियां उड़ाते हुए बाहर निकल गई। ये विकेट मिलते ही दीपक ने जोश से लबरेज गजब का रिएक्शन दिया।
रोहित शर्मा भी रह गए दंग
वहीं दूसरी ओर कप्तान रोहित शर्मा भी इसे देख दंग रह गए। जब वह विकेट के पीछे से दौड़ते आए तो ऋषभ पंत की ओर देखते हुए इस तरह रिएक्ट किया मानो कह रहे हों- गजब कर दिया। बहरहाल, दीपक चाहर और अर्शदीप की घातक गेंदबाजी ने टीम इंडिया की टेंशन दूर कर दी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया की गेंदबाजी फेल रही थी, लेकिन अब दोनों गेंदबाजों को देखते हुए लग रहा है कि भारतीय तेज गेंदबाज पूरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
टी 20 वर्ल्ड कप के रिजर्व में शामिल
खास बात यह है कि दीपक चाहर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खिलाने की मांग उठी थी, हालांकि उन्हें मौका नहीं दिया गया। दीपक टी 20 वर्ल्ड कप के लिए रिजर्व में शामिल किए गए हैं, लेकिन इस गेंदबाज ने जिस तरह साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में प्रदर्शन किया है, उसे देख दुनिया दंग है।
अभी पढ़ें – 35 साल के Suresh Raina में चीते जैसी फुर्ती, हवा में उछले और लपक लिया अविश्वसनीय कैच, देखें VIDEO
दीपक ने इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के मुकाबले में 4 ओवर में 28 रन दिए थे। हालांकि वह विकेट नहीं ले पाए, लेकिन उनका इकोनॉमी बेहतर रहा। इससे पहले उन्होंने जिम्बाव्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के दो मैचों में 5 विकेट चटका डाले थे। वेस्ट इंडीज के खिलाफ उन्होंने 4 मैचों में 5 विकेट निकाले थे। चाहर इस बार चोट के चलते आईपीएल 2022 से बाहर हो गए थे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने वापसी की, उसे देख क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.