Ind Vs Sa 3rd ODI: टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज जीत ली है। साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 100 रनों का टारगेट रखा था, जिसे टीम इंडिया ने आसानी से हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर 20वें ओवर में जीत दर्ज की। इस जीत में टीम इंडिया के बॉलर्स के अलावा शुभमन गिल की अहम भूमिका रही।
अभीपढ़ें– IND vs SA: बोलो तारा रा रा, शिखर धवन की कप्तानी में जमकर नाची टीम इंडिया, देखें वीडियो
भारत और साउथ अफ्रीका के वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला दिल्ली में खेला गया।
शिखर धवन ने टॉस जीता जतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
भारत ने पहले गेंदबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को 99 रनों पर आलआउट कर दिया था।
भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट कुलदीप यादव ने लिए।
वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और शाहबाज अहमद को भी2-2 विकेट मिले।
12 साल के बाद यह पहला मौका है, जब भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका से कोई वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले 2010 में टीम इंडिया ने आखिरी बार 2-1 से सीरीज जीता था। वहीं, 2015 में धोनी की कप्तानी में 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-3 से हार मिली थी।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें