नई दिल्ली: पाकिस्तान के लिए बुरी खबर है। भारत के खिलाफ मैच से पहले प्रमुख तेज गेंदबाज बाहर हो गया है। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी चोट के कारण भारत के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं। रविवार 4 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में दूसरी बार मुकाबला होना है और उससे करीब 24 घंटे पहले पाकिस्तानी खेमे से ये खबर आई है।
पाकिस्तान बोर्ड ने बयान जारी करते हुए बताया कि शाहनवाज दहानी संदिग्ध साइड स्ट्रेन के कारण रविवार 4 सितंबर को भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। शाहनवाज ये चोट शुक्रवार को हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान लगी। मेडिकल टीम अगले 48 से 72 घंटे तक उनकी निगरानी करेगी, जिसके बाद वे स्कैन करने और टूर्नामेंट में आगे हिस्सा लेने पर फैसला करेंगे।
अभीपढ़ें– SL vs AFG: राशिद खान और दनुष्का गुणाथिलका के बीच हुई गर्मागर्मी, देखें वीडियोअभीपढ़ें– ये दिग्गज बनेगा पंजाब किंग्स का नया कोच, लेगा अनिल कुंबले की जगह
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शनिवार को एक अपडेट में बताया कि दहानी भारत के खिलाफ रविवार के मैच में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन पाकिस्तान की मीडिया में ये खबर है कि वे अब एशिया कप में नहीं खेल पाएंगे। एशिया कप के लीग स्टेज में जब पाकिस्तान का 28 अगस्त को भारत से मुकाबला हुआ था तो दहानी गेंद से कुछ खास कमाल नहीं कर पाये थे। लेकिन बल्ले से आखिरी ओवरों में 6 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 16 रनों की अहम पारी खेली थी।
पाकिस्तान पहले से ही कई खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशानी में है। इससे पहले शाहीन शाह अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। ये दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने से पहले चोटिल हो गए थे। वहीं पाकिस्तान के जियो टीवी के मुताबिक, दहानी टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें