IND vs AUS T20: टी 20 वर्ल्ड की तैयारियों में जुटी ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आएगी। तीन मैचों की टी 20 सीरीज की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बीच खबर है कि ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं। वह भारत के खिलाफ 20 सितंबर से होने वाली टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
अभीपढ़ें– MI ने महेला जयवर्धने को दी नई जिम्मेदारी, जहीर खान का हुआ प्रमोशन
दरअसल, टी 20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहता। यही वजह है कि चोटिल तीनों खिलाड़ियों को भारत दौरे के लिए आराम दिया गया है। इसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस और मिचेल मार्श शामिल हैं।
ऑस्ट्रेलिया के ये तीन खिलाड़ी चोटिल
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, मिचेल स्टार्क के घुटने, मार्श के एंकल और स्टोइनिस के साइड में परेशानी है। इन तीन खिलाड़ियों की जगह नाथन एलिस, डेनियल सैम्स और सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है।