---विज्ञापन---

IND VS AUS: मोबाइल पर फ्री में कैसे देख सकेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के LIVE मैच? जानिए

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को मोहाली में टी 20 सीरीज का आगाज होगा। टी 20 वर्ल्ड कप से पहले ये महत्वपूर्ण सीरीज मानी जा रही है। टी 20 सीरीज स्टार स्पोर्ट्स चैनलों और डिज्नी+ हॉटस्टार एप्लिकेशन पर लाइव-स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि कुछ सब्स्क्रिप्शन के जरिए इसे मोबाइल पर फ्री भी देखा जा सकेगा। […]

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Sep 21, 2022 11:21
Share :
india vs australia live streaming free

नई दिल्ली: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को मोहाली में टी 20 सीरीज का आगाज होगा। टी 20 वर्ल्ड कप से पहले ये महत्वपूर्ण सीरीज मानी जा रही है। टी 20 सीरीज स्टार स्पोर्ट्स चैनलों और डिज्नी+ हॉटस्टार एप्लिकेशन पर लाइव-स्ट्रीम की जाएगी। हालांकि कुछ सब्स्क्रिप्शन के जरिए इसे मोबाइल पर फ्री भी देखा जा सकेगा। यदि आप Disney+ Hotstar सदस्यता नहीं खरीदना चाहते हैं, लेकिन फिर भी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच को मंच पर देखना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ तरीके हैं। जिसे अपनाकर आप मोबाइल पर फ्री में लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं।

अभी पढ़ें   SA T20 Auction: ‘मिनी IPL’ में सबसे महंगे बिके ये 10 खिलाड़ी, इस प्लेयर पर जमकर हुई धनवर्षा

---विज्ञापन---

रिलायंस जियो के ये हैं प्लान
Reliance Jio अपने प्रीपेड और ब्रॉडबैंड प्लान की रेंज के साथ Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन देता है। प्रीपेड प्लान के लिए कंपनी तीन महीने की मेंबरशिप के लिए 333 रुपये, 419 रुपये, 499 रुपये, 555 रुपये, 583 रुपये, 659 रुपये, 601 रुपये, 783 रुपये, 799 रुपये, 1,066 रुपये, 1,199 रुपये और 2,999 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल सब्स्क्रिप्शन मिलता है। डिज़नी + हॉटस्टार प्रीमियम मेंबरशिप के साथ ब्रांड 1,499 रुपये और 4,199 रुपये का प्लान भी पेश करता है। यदि आपने इनमें से कोई प्लान लिया है तो फ्री में मैच का आनंद उठा सकते हैं। ब्रॉडबैंड प्लान की बात करें तो कंपनी 999, 1,499, 2,499, 3,999 और 8,499 रुपये के JioFiber सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ Disney+ Hotstar Super सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है।

Airtel यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar ऑफर
इसी तरह एयरटेल के ग्राहकों को भी अपने प्रीपेड और ब्रॉडबैंड प्लान की रेंज के माध्यम से Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन की फ्री मेंबरशिप देता है। कंपनी 399, 499, 599, 839, और 3,359 रुपये सहित अपने प्रीपेड प्लान के साथ डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल मेंबरशिप देती है। एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर ग्राहक 699 रुपये, 999 रुपये, 1099 रुपये, 1,498 रुपये, 1,599 रुपये और 3,999 रुपये के ब्रॉडबैंड प्लान का विकल्प चुन सकते हैं।

अभी पढ़ें ICC Rules Changes: अब बल्लेबाज का ध्यान भटकाना विपक्षी टीम को पड़ेगा भारी, मिलेगी ये ‘सजा’

Vodafone Idea यूजर्स के लिए Disney+ Hotstar ऑफर
वीआई अपने ग्राहकों के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार मोबाइल प्लान की सीरीज पेश करता है। इनमें 28 दिन की वेलिडिटी के साथ 499 रुपये का सबसे सस्ता प्लान शामिल है। वहीं 28 दिन के लिए 601 रुपये में, 901 रुपये में 70 दिन, 1,066 में 84 दिन और सालभर के लिए 3,099 रुपये के प्रीपेड प्लान शामिल हैं। फर्म अब 399 रुपये और 151 रुपये के ऐड-ऑन पैकेज की पेशकश करती है जिसमें डिज्नी + हॉटस्टार की 3 महीने की सदस्यता शामिल है।

अभी पढ़ें  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 20, 2022 06:09 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें