ICC ODI World Cup 2023 Ind vs Aus: वर्ल्ड कप के 13वें सीजन का आगाज हो चुका है। क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। ब्लू टीम का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के साथ एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पूर्व भारतीय फैन्स थोड़े परेशान हैं। दरअसल, देश के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। चेन्नई में भी मेघों का आना-जाना लगा हुआ है। माना जा रहा है बारिश की वजह से टूर्नामेंट के कई मुकाबले रद्द हो सकते हैं। यही समस्या भारतीय फैन्स को बेचैन किए हुए है।
बारिश से निपटने के लिए तैयार तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन
तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच के दौरान बारिश से निपटने के लिए पूरी तैयारी की है। तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन ने मैच के बीच में आने वाली बारिश से निपटने के लिए खास इंतजाम किया है। एसोसिएशन ने मैदान को जल्द से जल्द सुखाने के लिए एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में चार नए सुपर सोपर्स की व्यवस्था की है।
स्टेडियम में सुपर सोपर्स का क्या होता है काम?
मैच के दौरान अगर बारिश होती है तो सुपर सोपर्स का इस्तेमाल कर के ग्राउंड को जल्द सुखाने के लिए किया जाता है। सुपर सोपर्स मशीनों की मदद से पानी को ग्राउंड से जल्द से जल्द बाहर निकलने में मदद मिलती है और खेल के जल्द शुरु होने की संभावना बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया का धाकड़ ऑलराउंडर चोटिल! प्रैक्टिस से हो गया बाहर
अभ्यास मुकाबलों में बारिश डाल चुकी है खलल
वर्ल्ड कप मैच से पहले भारत दो वार्म अप मैच खेलने वाला था लेकिन बारिश की वजह से दोनों मुकाबलों को रद्द करना पड़ा था। इससे पहले श्रीलंका में आयोजित हुए एशिया कप के दौरान भी बारिश ने कई मुकाबलों का मजा किरकिरा कर दिया था। ऐसे में बरसाती मौसम में वर्ल्ड कप के मैचों को करवाना भारत के लिए चुनौती पूर्ण है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इसे लेकर सजग है।