---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए हरभजन ने चुनी भारत की टी20 टीम, रिंकू सिंह समेत इन युवा खिलाड़ियों को दी जगह

IND vs WI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम एक महीने तक कोई क्रिकेट नहीं खेलेगी। भारत को अब 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज को शुरू होने में एक महीने का समय बचा है लेकिन इसमें भारत की टीम को […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jun 14, 2023 09:42
Share :
IND vs WI T20 Harbhajan Singh

IND vs WI: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मिली हार के बाद अब भारतीय टीम एक महीने तक कोई क्रिकेट नहीं खेलेगी। भारत को अब 12 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलनी है। सीरीज को शुरू होने में एक महीने का समय बचा है लेकिन इसमें भारत की टीम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी कड़ी में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 के लिए भारतीय टीम का चयन किया है।

रोहित और कोहली को नहीं दी जगह

रोहित शर्मा और विराट कोहली पिछले साल विश्व कप के बाद से टी20 प्रारूप में नहीं खेल रहे हैं और हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई कर रहे हैं। हरभजन ने ऐसे में अपनी टीम में इस सीजन में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सभी शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को चुना है और टीम में छह अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया है।

---विज्ञापन---

आईपीएल के इन सितारों का किया चयन

रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, आकाश मधवाल, जितेश शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल के इस सीजन के दौरान अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और पूर्व ऑफ स्पिनर ने उन सभी को अपनी टीम में चुना है। दिलचस्प बात यह है कि वह अपने लाइन-अप में चार सलामी बल्लेबाजों के साथ गए हैं। जिसमें शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल और इशान किशन शामिल हैं।

रिंकू सिंह और जितेश शर्मा को इस पोजीशन पर दी जगह

चार ओपनर्स के बाद हरभजन सिंह ने 15 सदस्यीय स्कवॉड में सूर्यकुमार यादव को जगह दी है। भज्जी ने फिनिशर के रुप में रिंकू सिंह को चुना है वहीं विकेटकीपर के तौर पर जितेश शर्मा का चयन किया गया है। भज्जी ने मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा का भी चयन किया है साथ ही कप्तान के रुप में हार्दिक पांड्या को जगह दी है।

---विज्ञापन---

पेसर्स में दो युवा चेहरो का किया चयन

हरभजन सिंह ने इस टीम में स्पिनर के रुप में युजवेंद्र चहल को रखा है। वहीं पेसर्स के लिए भज्जी ने अर्शदीप सिंह के अलावा दो युवा गेंदबाजों का चयन किया है। भज्जी ने टीम में हर्षित राणा और आकाश मधवाल को जगह दी है जिन्होंने आईपीएल में अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया था।

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए हरभजन सिंह की भारत टी20 टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, आकाश मधवाल।

 

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jun 14, 2023 09:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें