---विज्ञापन---

Watch Video: दिग्गज टेनिस खिलाड़ी की शर्मनाक हरकत, अपनी ही पार्टनर के बेडरूम में लगाया हिडन कैमरा

Tennis Star David Nalbandian: स्टार टेनिस खिलाड़ी डेविड नालबैंडियन पर अपनी ही एक्स गर्लफ्रेंड के कमरे में हिडन कैमरा लगाकर वीडियो बनाने का आरोप लगा है।

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Nov 24, 2023 22:29
Share :
Tennis Star David Nalbandian

Tennis Star David Nalbandian: अर्जेंटीना के पूर्व दिग्गज टेनिस खिलाड़ी डेविड नालबैंडियन पर अपनी ही एक्स गर्लफ्रेंड के कमरे में हिडन कैमरा लगाकर वीडियो बनाने का आरोप लगा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि डेविड नालबैंडियन ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अरसेली टोराडो से अलग होने के बाद उनपर निगरानी जारी रखने के लिए एक्स की बेडरूम में हिडन कैमरा लगाया था। 41 वर्षीय डेविड नालबैंडियन विंबलडन ने 11 एकल टूर्नामेंट जीते और 21 साल पहले विंबलडन फाइनलिस्ट रहे हैं। हालांकि, अब वह मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं।

टेनिस खिलाड़ी ने प्रेमिका के बेडरूम में लगाया हिडन कैमरा

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सितंबर 2022 से जून 2023 के बीच टोराडो और नालबैंडियन रिश्ते में थे। हालांकि, बाद में दोनों अलग हो गए लेकिन नालबैंडियन ने अपनी प्रेमिका पर नजर बनाए रखने के लिए बेडरूम में हिडन कैमरा लगाया था। ये प्रेमी जोड़े इटली के पलेर्मो में एक अपार्टमेंट में रहते थे।

---विज्ञापन---

रिपोर्ट में कहा गया है कि जब टोराडो के भाई ने फ्लैट का दौरा किया, तो उन्होंने कथित तौर पर कवर हटाने और कैमरा ढूंढने से पहले एक एयर शाफ्ट के पीछे एक चमक देखी। कैमरा टोराडो के बेडरूम में लगाया गया था। इसके बाद से टोरांडो बेहद परेशान हैं।

---विज्ञापन---

https://twitter.com/Olly_Tennis_/status/1727427680319217730?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1727427680319217730%7Ctwgr%5E0d814ffbc5d65cafcd5c592b45689a9b6e6c6b8e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.dailymail.co.uk%2Fsport%2Ftennis%2Farticle-12786679%2FWimbledon-David-Nalbandian.html

ये भी पढ़ेंः IPL 2024: हार्दिक पांड्या बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान! क्या होगा रोहित शर्मा का नया रोल

अर्जेंटीना के अखबार ला नेसियोन की रिपोर्ट है कि एक वॉयस संदेश में पूर्व टेनिस स्टार ने कथित तौर पर कहा, ‘क्या आप चाहते हैं कि मैं ईमानदार रहूं? हां, मैंने कैमरा सेट किया। ‘लेकिन मैं कुछ नहीं देख सका क्योंकि इंटरनेट की समस्याएं थीं।’

ऐसी संभावना है कि 41 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी पर उनकी एक्स प्रेमिका मुकदमा दायर कर सकती हैं।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Nov 24, 2023 10:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें