---विज्ञापन---

कभी सचिन के साथ मिलकर ठोके थे हजारों रन, आज दो वक्त की रोटी को मोहताज हुआ ये दिग्गज क्रिकेटर, पहचानना भी मुश्किल…

Vinod Kambli: भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके प्लेयर लाखों-करोड़ों के मालिक होते हैं। क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद भी उन खिलाड़ियों के पास पूरी जिंदगी चलाने के लिए पर्याप्त पैसा होता है, लेकिन एक वक्त टीम इंडिया के सबसे ताबड़तोड़ खिलाड़ियों में से एक प्लेयर के लिए अब अपना पेट पालना भी मुश्किल […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Aug 18, 2022 11:22
Share :
Vinod Kambli
Vinod Kambli

Vinod Kambli: भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके प्लेयर लाखों-करोड़ों के मालिक होते हैं। क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने के बाद भी उन खिलाड़ियों के पास पूरी जिंदगी चलाने के लिए पर्याप्त पैसा होता है, लेकिन एक वक्त टीम इंडिया के सबसे ताबड़तोड़ खिलाड़ियों में से एक प्लेयर के लिए अब अपना पेट पालना भी मुश्किल हो चुका है।

इस दिग्गज प्लेयर का नाम है विनोद कांबली। 50 साल के विनोद कांबली को काम की तलाश है और वह मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से गुहार भी लगा चुके हैं।

---विज्ञापन---

 

और पढ़िएICC Men’s FTP: अगले पांच साल में होंगे 777 मैच, जानिए कब भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया

---विज्ञापन---

 

1993 में दिखाया था तूफानी बल्लेबाजी का नजारा

विनोद कांबली ने अपने शुरुआती सात मैच में ही 793 रन बनाकर तहलका मचा दिया था। बात 1993 की है। उस वक्त जब कोई बल्लेबाज 113.29 की स्ट्राइक रेट से टेस्ट मुकाबलों में रन कूटे तो सोच लीजिए, बैटिंग कितनी विध्वंसक रही होगी। उस वक्त कांबली का 224 और 227 उनका बेस्ट स्कोर था, लेकिन ये दिग्गज आज इतना परेशान कि अपना परिवार चलाने के लिए मैदान पर कैसा भी काम करने को तैयार है।

पेंशन ही गुजारे का एक मात्र साधन है

जानकारी के अनुसार, विनोद कांबली को बीसीसीआई की तरफ से 30 हजार रुपए पेंशन मिलते हैं। ये पेंशन ही उनकी कमाई का एकमात्र जरिया है। इसके लिए वह बोर्ड का धन्यवाद भी करते हैं।

अब पहचानना भी मुश्किल

विनोद कांबली की उम्र 50 साल हो चुकी है। कांबली को अब पहचानना थोड़ा मुश्किल लगता है। सफेद दाढ़ी और सिर पर हैट पहने जब वह एमसीए कॉफी शॉप में बीते दिनों पहुंचे तो दुबले-पतले नजर आए। इस दौरान उनके गले की गोल्ड चेन, हाथ का ब्रेसलेट, बड़ी सी घड़ी, सबकुछ गायब थी। यहां तक कि मोबाईल फोन की स्क्रीन भी टूटी हुई थी।

तेंदुलकर को सब पता है- कांबली

विनोद कांबली से जब पूछा गया कि क्या उनके बचपन के दोस्त सचिन तेंदुलकर को उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में जानकारी है तो उन्होंने कहा, ‘उसे सबकुछ पता है। लेकिन मैं उनसे कोई उम्मीद नहीं कर रहा। उन्होंने मुझे तेंदुलकर मिडलसेक्स ग्लोबल अकादमी में काम दिया। मैं काफी खुश था। वह बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। उन्होंने हमेशा मेरी मदद की है।’

सचिन के साथ स्कूली क्रिकेट में हुई थी बीच 664 रनों की पार्टनरशिप

स्कूली क्रिकेट में विनोद कांबली और सचिन तेंदुलकर के बीच 664 रनों की पार्टनरशिप हुई थी. इसके बाद ये दोनों खिलाड़ी सुर्खियों में आ गए थे। विनोद कांबली भारत के एक प्रतिभाशाली क्रिकेटर रहे हैं, लेकिन 17 टेस्ट मैच और 104 वनडे के बाद ही विनोद कांबली का अंतरराष्ट्रीय करियर खत्म हो गया।

 

और पढ़िएICC Ranking: बाबर आजम ने फिर लगाई लंबी छलांग, जानिए कहां है भारतीय बल्लेबाज

 

17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले

विनोद कांबली ने अपने करियर में भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे खेले हैं। उनके नाम वनडे में 1084 रन और टेस्ट में 2477 रन दर्ज हैं। वह बचपन में सचिन के साथ ही वह क्रिकेट खेला करते थे। अपने करियर की शुरुआत भी उन्होंने दमदार अंदाज में की, लेकिन बाद में वह अपनी फॉर्म बरकरार नहीं रख सके और टीम से बाहर हो गए।

 

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Aug 17, 2022 03:24 PM
संबंधित खबरें