FIFA World Cup 2022: कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लीग स्टेज समाप्त हो चुका है और राउंड ऑफ 16 के मैच शुरू हो चुके हैं। इसमें शनिवार को देर रात अर्जेंटीना और ऑस्ट्रेलिया के बीच नॉकआउट मैच खेला गया। जिसे अर्जैंटीना ने 2-1 के स्कोर से जीत लिया और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। अर्जेंटीना की इस जीत में कप्तान लियोनल मैसी (Lionel Messi) ने एक महत्वपूर्ण गोल दागा। इसी के साथ उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम हासिल किए।
ऑस्ट्रेलिया और अर्जेंटीना के मैच की बात करें, तो मेसी ने ही पहले हाफ के 35वें मिनट में पहला गोल अपने देश के लिए दागा। इससे अर्जेंटीना ने 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में जूलियन अल्वारेज ने 57वें मिनट में दूसरा गोल दाग दिया। वहीं, 77वें मिनट में अर्जेंटीना के एंजो फर्नांडिस से सेल्फ गोल हो गया। इसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया के खाते में 1 गोल चढ़ गया।
हालांकि ये मैच एक समय ऐसा लग रहा था कि अर्जेंटीना की हाथों से निकल जाएगा जब इंजरी टाइम के दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक दमदार प्रयास किया और गेंद को गोल पोस्ट के करीब ले गए लेकिन वहां पर अर्जेंटीना के गोलकीपर चट्टान की तरह खड़े रहे और गेंद को रोक दिया। इसके रोकते ही अर्जेंटीना के खिलाड़ियों के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई। इस जीत के बाद अब अर्जेंटीना का अगला मैच नीदरलैंड के खिलाफ शुक्रवार को खेला जाएगा। इस मैच को जीतकर अर्जेंटीना सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।
अर्जेंटीना की टीम इस जीत के साथ विश्व कप इतिहास में 10वीं बार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। टीम को अब तक चार बार क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। उसे 1966, 1998, 2006 और 2010 के अंतिम-8 में हार मिली थी। क्वार्टर फाइनल में जीत के बाद टीम हर बार फाइनल तक पहुंची है।
औरपढ़िए–FIFA World Cup 2022 से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ेंऔरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें