TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

क्या दिनेश कार्तिक लेने वाले हैं संन्यास? इंग्लैंड टीम के साथ जुड़ने के बाद उठा सवाल

Dinesh Karthik IND vs ENG Test Series: इंग्लैंड लायंस टीम के बल्लेबाजी सलाहकार बनने के बाद दिनेश कार्तिक जल्द ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास।

दिनेश कार्तिक जल्द ले सकते हैं संन्यास Image Credit: Social Media
Dinesh Karthik International Career Update: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। जिसके बाद अब उन्होंने इंग्लैंड टीम में एक बड़े पद को संभालने का फैसला किया है। दरअसल भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज का आगाज होगा लेकिन उससे पहले इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच दो अभ्यास मैच होंगे। अब दूसरे अभ्यास मैच के लिए दिनेश कार्तिक इंग्लैंड लायंस के साथ बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में 18 जनवरी तक जुड़े रहेंगे। जिसके बाद ये सवाल उठने लगा है कि क्या अब दिनेश कार्तिक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं?

बिना संन्यास लिए नहीं बन सकते कोच

दरअसल दिनेश कार्तिक ने अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया था। भले ही लंबे समय से दिनेश कार्तिक टीम इंडिया से बाहर चल रहे हों लेकिन अभी तक उन्होंने संन्यास का ऐलान नहीं किया है। जब तक कोई खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास नहीं लेता है तब तक वो किसी भी टीम का कोच नहीं बन सकता है। जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दिनेश कार्तिक जल्द ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट के अलावा दिनेश कार्तिक अभी तक आईपीएल भी खेल रहे हैं। अब अगर दिनेश कार्तिक को किसी भी टीम का कोच बनना है तो उनको पहले इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेना होगा। बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में इंग्लैंड लायंस के साथ जुड़ने की खबर खुद इंग्लैंड क्रिकेट ने एक्स पर पोस्ट करके शेयर की है। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टेस्ट सीरीज से पहले दिनेश कार्तिक की एंट्री! इंग्लैंड की टीम में संभालेंगे बड़ी जिम्मेदारी

आखिरी बार टी20 विश्व 2022 में खेले थे कार्तिक

दिनेश कार्तिक टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टी20 विश्व कप 2022 में खेले थे। इसके बाद से वो लगातार टीम से बाहर ही चल रहे हैं। दिनेश कार्तिक का इंटरनेशनल करियर कुछ ऐसा ही रहा है जब उनको टीम से बाहर किया जाता है तो वो काफी समय तक टीम से बाहर ही रहते हैं। हालांकि आईपीएल में दिनेश कार्तिक लगातार खेलते हुए आ रहे हैं। फिलहाल दिनेश कार्तिक आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेला करते हैं और आईपीएल 2024 के लिए भी फ्रेंचाइजी ने उनको रिटेन किया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.