CWG 2022: इंग्लैंड के बर्धिंगम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में चौथे दिन भारतीय दल ने तीन मेडल अपने नाम किए। भारत की जूडो प्लेयर सुशीला देवी 48KG वेट कैटेगरी के फाइनल मुकाबले में हार गई और उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। फाइनल में उन्हें साउथ अफ्रीका मिकेला व्हाइटबोडी से हराया।
औरपढ़िए - CWG 2022: ट्रैक से निकल कर दर्शक दिर्घा में घुस गए साइकलिस्ट, हो गया भयंकर हादसा, देखें वीडियो
जूडो में ही विजय यादव ने पुरुषों की 60KG वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उन्होंने साइप्रस के पेट्रोस क्रिस्टोडोलिडस को हराकर ये मेडल जीता है। इसके अलावा देर रात वेटलिफ्टर हरजिंदर कौर ने विमेंस 71 KG वेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता। कौर ने स्नैच में 93 और क्लीन एंड जर्क में 119 KG का वेट उठाया। वे कुल 212 KG के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
इन खेलों में अब तक भारत की झोली में कुल 9 मेडल आ चुके हैं। जिनमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज शामिल हैं। वेटलिफ्टिंग के अलावा भारत को जूडो में 2 मेडल मिले हैं।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें