नई दिल्ली: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आठवें दिन भारतीय पहलवानों ने अपना दम दिखाया। महज घंटेभर के अंदर मेडल्स की बारिश हो गई। बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया और साक्षी मलिक ने भारत को गोल्ड दिलाया, तो वहीं अंशु मलिक ने सिल्वर मेडल हासिल किया। जबकि दिव्या काकरान ब्रॉन्ज हासिल करने में कामयाब रहीं।
शुरू से ही हावी रहे बजरंग
बजरंग पूनिया कनाडा के लछलन मैकनील के खिलाफ पुरुषों के फ़्रीस्टाइल 65 किग्रा स्वर्ण पदक मैच में पहली अवधि के बाद 4-0 की बढ़त में रहे। वे प्रतिद्वंद्वी पर शुरू से ही हावी रहे और उन्होंने पॉइंट बनाने का कोई मौका नहीं दिया। लाचलन मैकनील को उन्होंने 9-2 से शिकस्त दी। राष्ट्रमंडल खेलों के इस संस्करण में भारत के लिए यह सातवां स्वर्ण और कुश्ती में पहला गोल्ड मेडल है।
औरपढ़िए –CWG 2022: इंडियन रेसलर्स के दंगल से दहली दुनिया, बर्मिंघम में लहराया तिरंगा
साक्षी मलिक ने 62 किलो भारवर्ग के फाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को शिकस्त दी, तो वहीं दीपक पूनिया ने तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया। मेन्स फ्रीस्टाइल कुश्ती के 86 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में दीपक ने पाकिस्तानी रेसलर मोहम्मद इनाम को 3-0 से शिकस्त दी।
अंशु मलिक को 57 किग्रा फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने नाइजीरिया की फोलासाडे अदेकुओरोये से हारकर रजत पदक पर कब्जा जमाया, लेकिन दूसरी ओर बजरंग पूनिया ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड पर कब्जा जमा लिया।
CWG में लगातार तीसरा मेडल
कॉमनवेल्थ गेम्स में बजरंग पूनिया का ये लगातार तीसरा मेडल है। उन्होंने इससे पहले एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता था। बजरंग इससे पहले टोक्यो ओलंपिक्स में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुके हैं। वे तीन बार वर्ल्ड चैंपियनशिप मेडल जीत चुके हैं।
औरपढ़िए –CWG 2022: सेमीफाइनल में दिनदहाड़े ‘बेईमानी’, शूटआउट में बवाल के बाद भारतीय महिला हॉकी टीम का टूटा सपना