CWG 2022: इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले गए 22वें कॉमवेल्थ गेम्स में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया। इन खेलों में भारत ने रेसलिंग में जबरदस्त खेल दिखाया और 12 मेडल जीते। खास बात ये है कि इस स्पर्धा में भारत से 12 रेसलरों ने भाग लिया और सभी कोई न कोई मेडल जीतकर वापस लौटे हैं।
इस बार कॉमनवेल्थ गेस्म में शूटिंग शामिल नहीं थी, लेकिन शूटिंग की गैरहाजिरी में इस बार कुश्ती भारत का सबसे कामयाब खेल बनकर उभरा। भारतीय पहलवान 12 इवेंट में उतरे और सभी में कोई न कोई मेडल जीतने में कामयाब रहे। भारत इस खेल में 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज जीता है। पिछली बार इस स्पर्धा में 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मिले थे।
औरपढ़िए - CWG 2022: बर्मिंघम में 22 गोल्ड के साथ भारत ने जीते कुल 61 पदक, जानें अगले कॉमनवेल्थ गेम्स कहां होंगे?
पिछले बारे भी सभी रेसलरों ने जीते थे मेडल
गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में भी रेसलिंग में भारत ने शानदार खेल दिखाया था। उस वक्त भी सभी भारतीयों ने मेडल जीते थे। कुश्ति में भारत के लिए विनेश फोगाट ने तीसरी बार गोल्ड जीता तो वहीं बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, दीपक पूनिया, नवीन और रवि दहिया ने भी पीले तमगे हासिल किए।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here -News 24 APP अभीdownload करें