ZIM vs NED: ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है। हर दिन एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने मिल रहे हैं। कोई खिलाड़ी गेंद से कमाल दिखा रहा है तो कोई बल्ले से तबाही मचा रहा है। आज आज नीदरलैंड और जिम्बाब्वे के बीच मैच खेला जा रहा है।
पॉल वैन मीकेरेन ने किया गजब का बोल्ड
इस मैच में नीदरलैंड के तेज गेंदबाज पॉल वैन मीकेरेन ने शानदार गेंद फेंकी, जिस पर जिम्बाब्वे के ओपनर वेस्ली मधेवेरे चारों खाने चित हो गए और गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं।
अभी पढ़ें – IND vs BAN: ऋषभ पंत के हाथ फिर लगी निराशा…रोहित शर्मा ने इस खिलाड़ी पर जताया भरोसा
दरअसल, वैन मीकेरेन नीदरलैंड के लिए दूसरा ओवर लेकर आए थे। क्रीज पर मधेवेरे थे। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद यॉर्क लेंथ फेंकी, जिसे बल्लेबाज पूरी तरह चूक गया और गेंद ने स्टंप की गिल्लियां बिखेर दीं। हवा में स्विंग होने वाली इस गेंद को देख बल्लेबाज भी हैरान रह गया।
जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेला जा रहा मैच
जिम्बाब्वे और नीदरलैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच में टॉस जीतकर जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम 19.2 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। अब नीदरलैंड को मैच जीतने के लिए सिर्फ 118 रन बनाने होंगे।
सिकंदर रजा ने खेली 40 रनों की पारी
इस मैच में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अपनी बल्लेबाजी से सभी को अपना मुरीद बनाने वाले सिकंदर रजा ने इस मैच में भी धमाकेदार पारी खेली और मात्र 24 गेंदो पर 40 रन बनाए। रजा ने इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के भी जड़े।
अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें