Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे टीम के स्टार आलराउंडर सिकंदर रजा इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। उनका बल्ला आग उगल रहा है। वनडे विश्वकप के लिए हाल में खेले गए क्वालीफायर्स में गेंद-बल्ले से धमाल मचाने वाले रजा ने ‘ज़िम एफ्रो टी10 2023’ ने भी अपने फॉर्म को जारी रखा। उन्होंने इस लीग के 12वें मुकाबले में 21 गेंद पर 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली और अपनी टीम को 7 विकेट से जीत दिलाई।
उथप्पा और एविन लुईस ने खेली थी तूफानी पारी
दरअसल, ‘ज़िम एफ्रो टी10 2023 के 12वें मुकाबले में बुलावायो ब्रेव्स बनाम हरारे हरिकेन्स की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में हरारे की टीम ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 134 रनों का बड़ा टारगेट सेट किया था। रॉबिन उथप्पा 32 और एविन लुईस की 49 रनों की पारी के दम पर हरारे 134 रनों तक पहुंचे में सफल हुई थी। हालांकि इसके बाद भी उसे हार झेलनी पड़ी।
Captain’s knock if ever there was one⚡️⚡️⚡️@SRazaB24#CricketsFastestFormat #T10League #InTheWild #BBvHH pic.twitter.com/GnkpwJEFpk
— ZimAfroT10 (@ZimAfroT10) July 24, 2023
---विज्ञापन---
सिकंदर रजा ने खेली कप्तानी पारी
सिंकदर रजा ने 21 गेंद पर 70 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने 21 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 6 छक्के लगाए। रजा ने क्रीज पर आते ही बेखौफ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और हरारे हरिकेंस के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की। तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए इस लीग की सबसे तेज फिफ्टी बनाई है। वह 70 रन बनाकर आउट हुए, जब वह पवेलियन लौटे तब तक जीत की पटकथा लिख चुके थे।
FASTEST 50 OF THE TOURNAMENT! ⚡️⚡️⚡️
Who else but @SRazaB24#ZimAfroT10 #CricketsFastestFormat #T10League #InTheWild #BBvHH pic.twitter.com/rHey08rmGI
— ZimAfroT10 (@ZimAfroT10) July 24, 2023
मैच का लेखा जोखा
जिम्बाब्वे में खेली जा रही टी 10 लीग ‘Zim Afro T10 2023’ का 12वां मुकाबला बुलावायो ब्रेव्स बनाम हरारे हरिकेन्स के बीच खेला गया, जिसमें बुलावायो की टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बैटिंग करते हुए हरारे की टीम ने 10 ओवर मे 4 विकेट खोकर 134 रन बनाए थे। 135 रनों के टारगेट के जवाब में बुलावायो ब्रेव्स ने 9.1 ओवर में जीत दर्ज कर ली।
Edited By