WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून 2023 से इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच गई है। मैच से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसे में पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया की बेस्ट प्लेइंग 11 का चयन किया है। इसमें उन्होंने तीन गेंदबाजों और दो ऑलराउंडर्स का चयन किया है।
गिल और रोहित करेंगे ओपनिंग
गावस्कर ने पसंदीदा प्लेइंग इलेवन की घोषणा स्टार स्पोर्ट्स पर की है।। उन्होंने इसमें पारी की शुरुआत के लिए रोहित शर्मा और शुभमन गिल को चुना है। वहीं तीसरे नंबर पर पुजारा को जगह दी है। इसके अलावा चौथे स्थान पर भज्जी ने विराट कोहली का चयन किया है जो कि इन दिनों बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं।
उनके मुताबिक अजिंक्य रहाणे पांचवें स्थान पर खेलेंगे। रहाणे का बल्ला आईपीएल में खूब चला रहा है। रहाणे ने लीग में जो प्रदर्शन किया, उसके चलते उन्हें मौका मिला है। वहीं उन्होंने टीम के विकेटकीपर को लेकर खूब चर्चा की।
विकेटकीपर के तौर पर इस खिलाड़ी का किया चयन
टीम के विकेटकीपर को लेकर गावस्कर ने कहा कि ‘चूंकि इशान किशन इस भूमिका के लिए भारत का दूसरा विकल्प हैं और खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अंतरराष्ट्रीय सेटअप में उनका अनुभव नहीं है, गावस्कर को लगता है कि टीम भरत के साथ जारी रहेगी क्योंकि उनके पास ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलने का पहला अनुभव है।
गेंदबाजों में इन खिलाड़ियों का किया चयन
भारत की गेंदबाजी इकाई पर आगे बोलते हुए, गावस्कर ने कहा: “7 (रवींद्र) जडेजा होंगे। यदि भविष्यवाणी की जाए तो मुझे लगता है कि आप जडेजा और (रविचंद्रन) अश्विन को नंबर 7 और नंबर 8 पर देख रहे हैं। नंबर 9, 10 और 11 में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और शायद शार्दुल होंगे।”
Sunil Gavaskar playing 11: ये है टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।
(Adipex)
Edited By