---विज्ञापन---

WPL Auction 2023: इस धाकड़ ओपनर पर आज हो सकती है करोड़ों की बारिश, बन सकती हैं सबसे महंगी प्लेयर

WPL Auction 2023: महिला आईपीएल यानी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए आज मुंबई में मेगा ऑक्शन होना है। दोपहर 2:30 बजे से मुंबई में शुरू होने वाले इस ऑक्शन में एक टीम 15 से 18 प्लेयर्स को खरीदेगी। इस नीलामी में सबसे महंगी प्लेयस कौन होगी? इस सवाल का जवाब हमें […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Feb 14, 2023 11:19
Share :
WPL Auction 2023 live Smriti Mandhana can most expensive player
WPL Auction 2023 live Smriti Mandhana can most expensive player

WPL Auction 2023: महिला आईपीएल यानी विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन के लिए आज मुंबई में मेगा ऑक्शन होना है। दोपहर 2:30 बजे से मुंबई में शुरू होने वाले इस ऑक्शन में एक टीम 15 से 18 प्लेयर्स को खरीदेगी। इस नीलामी में सबसे महंगी प्लेयस कौन होगी? इस सवाल का जवाब हमें ऑक्शन के बाद मिल पाएगा, लेकिन माना जा रहा है कि टीम इंडिया की एक धाकड़ खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा पैसों की बारिश हो सकती है।

ये खिलाड़ी बिक सकती है सबसे महंगी

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सभी टीमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना को खरीदना चाहेंगी। ये बल्लेबाज तेज गति से बैटिंग करती हैं। मंधाना को टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –IND vs AUS 2nd Test: ऑस्ट्रेलिया या फिर भारत? अरुण जेटली स्टेडियम में किसका चलता है सिक्का, जानें

https://twitter.com/CricCrazyJohns/status/1624777142973390849?s=20&t=ZsftCy0M1TxfF6t_l6mIMA

---विज्ञापन---

मंधाना का बेस प्राइज 50 लाख रुपए है

आपको बता दें कि स्मृति मंधाना मार्की प्लेयर्स के सेट-1 में शामिल हैं। उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपए हैं और उनका नाम पहली लिस्ट में होगा। वे भारत के लिए 112 टी-20 इंटरनेशनल में स्मृति ने 123.13 के स्ट्राइक रेट से 2651 रन बनाए हैं। बीपीएल के लिए होने वाले इस ऑक्शन में 409 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट की गई हैं। जिनमें से कई खिलाड़ी सोमवार को करोड़पति बन सकती हैं।

एक टीम के पास 12 करोड़ का पर्स है

WPL के लिए होने वाले इस ऑक्शन में कुल 5 टीमें रहेंगी, जो कुल 90 प्लेयर्स को खरीदने के लिए बोली लगाएंगी। एक टीम का पर्स 12 करोड़ रुपए का है।

स्मृति मंधाना क्यों बन सकती हैं सबसे महंगी प्लेयर?

मंधाना एक सलामी बल्लेबाज हैं। जो टीम को तेज तर्रार शुरुआत देने के लिए जानी जाती हैं। उनके पास टी20 फॉर्मेट का अच्छा खासा अनुभव है। वह सभी देशों के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवा चुकी हैं। लेफ्टी बल्लेबाजी करने वाली इस धाकड़ प्लेयर का जब बल्ला चलता है तो अच्छे-अच्छे गेंदबाजों के होश उड़ जाते हैं।

और पढ़िए –WPL 2023 Auction: इन 5 खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, हर टीम लगा सकती है बड़ी बोली

स्मृति मंधाना का क्रिकेट करियर

स्मृति मंधाना ने टीम इंडिया के लिए 4 टेस्ट में 325 रन बनाए हैं। उनका एवरेज 46.43 का रहा। वह 1 शतक और 2 अर्धशतक बना चुकी हैं। मंधाना ने 77 वनडे में 3073 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। मंधाना टी20 में भी शानदार बल्लेबाजी करती हैं। उन्होंने 102 मैचों में 27 के औसत से 2651 रन बनाए हैं। उनका हाई स्कोर 86 रहा।

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 13, 2023 11:55 AM
संबंधित खबरें