World Cup 2023 Points Table: न्यूजीलैंड की टीम ने बुधवार को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मैच में अफगानिस्तान को 149 रनों से हराकर विशाल जीत दर्ज की है। इस जीत से कीवी टीम को जहां फायदा हुआ है। वहीं टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हो गया है। न्यूजीलैंड के जीत के चौके से पॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल हो गया है। भारतीय टीम को टॉप पोजीशन गंवानी पड़ी है। तो पिछले मैच में विश्व चैंपियन इंग्लैंड को हराकर गदगद हुई अफगान टीम 9वें स्थान पर लुढ़क गई है।
टीम इंडिया को नुकसान
भारतीय टीम तीन मैचों में से सभी जीतकर 6 अंकों के साथ पहले स्थान पर थी। न्यूजीलैंड का भी यही हाल था और 6 अंक उसके भी थे। लेकिन भारत बेहतर नेट रनरेट के कारण टॉप पर था। पर कीवी टीम ने अब अफगानिस्तान को हराकर चौथी जीत दर्ज की और उसके आठ अंक हो गए। इस तरह टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है। वहीं न्यूजीलैंड टॉप पोजीशन पर आ गई है। हालांकि, अभी भी गुरुवार को बांग्लादेश पर अच्छी जीत के साथ टीम इंडिया टॉप पर आ सकती है।
यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान की फिर हुई बेइज्जती, ICC ने नजरअंदाज कर दी PCB की शिकायत!
अफगानिस्तान की टीम को इस हार के बाद नुकसान हुआ है। यह टीम अब चार मैचों में से तीन गंवाकर दो अंकों के साथ 9वें स्थान पर खिसक गई है। अफगान टीम की यह तीसरी हार थी। इस टेबल में श्रीलंका आखिरी स्थान पर है जो एकमात्र टीम है जिसका खाता नहीं खुला है। वहीं न्यूजीलैंड और भारत दो ऐसी टीमें हैं जिसने कोई भी मैच नहीं गंवाया है।
न्यूजीलैंड की शानदार जीत
अगर इस मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 288 रन बनाए थे। जवाब में अफगान टीम 139 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए विल यंग, टॉम लैथम और ग्लेन फिलिप्स ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थीं। उसके बाद गेंदबाजी में मिचेल सैंटनर और लॉकी फर्ग्युसन ने 3-3 विकेट लेकर अफगान टीम की कमर तोड़ दी। ट्रेंट बोल्ट ने भी दो विकेट अपने नाम किए।