World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 के लिए सभी टीमें तैयारी में जुटी हैं। अब नीदरलैंड की टीम ने भी वर्ल्ड कप स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। विश्व कप के लिए टीम में 38 साल के स्टार आलराउंडर वैन डेर मेरवे की वापसी हुई है। यह खिलाड़ी सटीक गेंदबाजी के साथ अच्छी-खासी बल्लेबाजी भी करने के लिए जाना जाता है। विश्व कप में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज फ्रेड क्लासेन को जगह नहीं मिली है। वह चोट के कारण विश्व कप नहीं खेल पाए हैं।
स्कॉट एडवर्ड्स बने कप्तान
वनडे विश्व कप 2023 में नीदरलैंड की कमान स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में होगी। नीदरलैंड को अपना पहला मुकाबला 6 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। नीदरलैंड टीम में मैक्स ओ डोड, बास डी लीडे, आर्यन दत्ता, लोगान वैन बीक, कॉलिन एकरमैन जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं। जो विश्व कप में कमाल दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
🚨 Netherlands have announced their #CWC23 squad
Roelof van der Merwe, Colin Ackermann and Paul van Meekeren, who missed the qualifiers, will be a part of the campaign 🏏 pic.twitter.com/DGAi2y44bs
---विज्ञापन---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) September 7, 2023
कौन हैं 38 साल के Roelof van der Merwe
38 साल के वेन डर मर्वे स्टार आलराउंड हैं। वह साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके हैं। टीम से ड्रॉप होने के बाद उन्होंने नीदरलैंड का रुख किया और नेशनल टीम में जगह बनाई। वह अब तक 51 टी2- में 465 रन बनाने के साथ ही 56 विकेट चटका चुके हैं। टेस्ट के 16 मैचों में इस खिलाड़ी ने 19 विकेट लिए हैं और 96 रन बनाए हैं।
विश्व कप 2023 के लिए नीदरलैंड टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), कॉलिन एकरमैन, शारिज़ अहमद, वेस्ले बर्रेसी, लोगान वैन बीक, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रयान क्लेन, बास डी लीडे, पॉल वैन मीकेरेन, रूलोफ वैन डेर मेरवे, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओ’डॉव्ड , विक्रम सिंह, साकिब जुल्फिकार
ट्रेवलिंग रिजर्व खिलाड़ी- नूह क्रोज़, काइल क्लेन