Bangladesh team cancel training session due to air pollution in Delhi: दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन की वजह से वर्ल्ड कप खेलने आई बांग्लादेश की टीम ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया। टीम के निदेशक खालिद महमूद के अनुसार, बांग्लादेश ने अपने खिलाड़ियों को शहर में एयर पॉल्यूशन से बचाने के लिए ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया है।
बांग्लादेश की टीम 6 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंची थी। उन्होंने शुरुआत में अरुण जेटली स्टेडियम में 3 प्रैक्टि्स सेशन निर्धारित किए थे, जिनमें से पहला शुक्रवार शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच निर्धारित था।
दिल्ली की हवा हुई जहरीली, 'AQI' हुआ 400 के पार
◆ वीडियो सिग्नेचर ब्रिज का है #DelhiAirPollution | #AQI | Delhi Air Pollution pic.twitter.com/JjYew0H3bf
---विज्ञापन---— News24 (@news24tvchannel) November 3, 2023
एयर इमरजेंसी घोषित
गुरुवार को दिल्ली में एयर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। शहर में कई स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर चला गया है। इससे सरकार को दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने, कंस्ट्रक्शन और व्हीकल ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
कई लोगों को खांसी होने लगी
महमूद ने कहा- ”आज हमारा एक ट्रेनिंग सेशन था, लेकिन बिगड़ती परिस्थितियों के कारण हमने इसे नहीं लेने का फैसला लिया।” उन्होंने कहा- ”हमारे पास दो और ट्रेनिंग डे हैं। हममें से कुछ को खांसी होने लगी, इसलिए यह एक जोखिम है। हम बीमार नहीं पड़ना चाहते। हमें नहीं पता कि चीजें बेहतर होंगी या नहीं, लेकिन कल हमारी ट्रेनिंग है। हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी 6 नवंबर को होने वाले महत्वपूर्ण मैच के लिए फिट रहें।” शनिवार को बांग्लादेश का ट्रेनिंग सेशन शाम को है, जबकि रविवार को उनका प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से निर्धारित है।
बता दें कि बांग्लादेश का अगला मुकाबला 6 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ है। हालांकि पॉइंट्स टेबल में उसकी हालत बेहद खराब है। वह पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। बांग्लादेश 7 मैचों में से 6 में हार के बाद नौवें स्थान पर काबिज है। अब उसके मैच औपचारिक ही होंगे।