---विज्ञापन---

Delhi में Air Pollution के कारण बांग्लादेश ने लिया बड़ा फैसला, टीम मैनेजमेंट ने कहा- बीमार नहीं पड़ना चाहते

Bangladesh team cancel training session due to air pollution in Delhi: दिल्ली में एयर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Nov 3, 2023 20:28
Share :
World Cup 2023: Bangladesh team cancel training session due to air pollution in Delhi
World Cup 2023: Bangladesh team cancel training session due to air pollution in Delhi

Bangladesh team cancel training session due to air pollution in Delhi: दिल्ली में बढ़ते एयर पॉल्यूशन की वजह से वर्ल्ड कप खेलने आई बांग्लादेश की टीम ने शुक्रवार को बड़ा फैसला लिया। टीम के निदेशक खालिद महमूद के अनुसार, बांग्लादेश ने अपने खिलाड़ियों को शहर में एयर पॉल्यूशन से बचाने के लिए ट्रेनिंग सेशन रद्द कर दिया है।

बांग्लादेश की टीम 6 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप मैच के लिए बुधवार को दिल्ली पहुंची थी। उन्होंने शुरुआत में अरुण जेटली स्टेडियम में 3 प्रैक्टि्स सेशन निर्धारित किए थे, जिनमें से पहला शुक्रवार शाम 6 बजे से 9 बजे के बीच निर्धारित था।

---विज्ञापन---

एयर इमरजेंसी घोषित

गुरुवार को दिल्ली में एयर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। शहर में कई स्थानों पर एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 से ऊपर चला गया है। इससे सरकार को दो दिनों के लिए स्कूल बंद करने, कंस्ट्रक्शन और व्हीकल ट्रैफिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

कई लोगों को खांसी होने लगी

महमूद ने कहा- ”आज हमारा एक ट्रेनिंग सेशन था, लेकिन बिगड़ती परिस्थितियों के कारण हमने इसे नहीं लेने का फैसला लिया।” उन्होंने कहा- ”हमारे पास दो और ट्रेनिंग डे हैं। हममें से कुछ को खांसी होने लगी, इसलिए यह एक जोखिम है। हम बीमार नहीं पड़ना चाहते। हमें नहीं पता कि चीजें बेहतर होंगी या नहीं, लेकिन कल हमारी ट्रेनिंग है। हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी 6 नवंबर को होने वाले महत्वपूर्ण मैच के लिए फिट रहें।” शनिवार को बांग्लादेश का ट्रेनिंग सेशन शाम को है, जबकि रविवार को उनका प्रशिक्षण दोपहर 2 बजे से निर्धारित है।

बता दें कि बांग्लादेश का अगला मुकाबला 6 नवंबर को श्रीलंका के खिलाफ है। हालांकि पॉइंट्स टेबल में उसकी हालत बेहद खराब है। वह पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। बांग्लादेश 7 मैचों में से 6 में हार के बाद नौवें स्थान पर काबिज है। अब उसके मैच औपचारिक ही होंगे।

ये भी पढ़ें: AFG vs NED: अफगानिस्तान ने नीदरलैंड को हराकर दर्ज की चौथी जीत, Points Table में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बराबर Afghan

HISTORY

Edited By

Pushpendra Sharma

First published on: Nov 03, 2023 08:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें