Women’s T20 WC 2023 RSA W vs AUS W: साउथ अफ्रीका में खेला जा रहा वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 अब अपने अंत की ओर बढ़ गया है और आज ऑस्ट्रेलिया और मेजबान साउथ अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच से पहले दोनों टीमों के बीच आंकड़े देखना बेहद जरूरी है जो एक अलग ही कहानी बयां करते हैं।
AUS-W vs RSA -W Head to Head: ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका में कौन किसपर भारी ?
अब तक दोनों देशों के बीच हुई आपसी भिड़ंत में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी रहा है।दोनों 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से सभी मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।दक्षिण अफ्रीकी की टीम एक भी मैच जीतने में सफल नहीं हो पाई है। आंकड़ों से स्पष्ट है कि ऑस्ट्रेलिया के सामने दक्षिण अफ्रीका को कड़ी चुनौती मिलने वाली है। ऐसे में उन्हें ज्यादा मेहनत करनी होगी। हालांकि अफ्रीका की टीम इन आंकड़ों से ज्यादा अपने इस विश्वकप के प्रदर्शन पर ज्यादा ध्यान देना चाहेगी जो कि अब तक काफी शानदार रहा है।
और पढ़िए –Womens T20 WC Final 2023: Mlaba ने उड़ाई Grace Harris की गिल्लियां, फिर ऐसे मनाया जश्न, देखें
साउथ अफ्रीका की महिला टीम:
सुने लूज (कप्तान), च्लोए ट्रायॉन, एनेके बॉश, ताजमिन ब्रिट्स, नाडिने डि क्लर्क, एनरी डर्कसन, लारा गुडाल, शबनीम इस्माइल, सिनालो जाफ्टा, मैरिजाने काप, आयाबोंगा खाका, मसाबाटा क्लास, नॉनकुलुलेको म्लाबा, डेल्मी टकर, लौरा वॉल्वार्ट
ऑस्ट्रेलिया महिला टीम:
मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसा हीली (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, एशलेघ गार्डनर, किम गर्थ, हीथर ग्राहम, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, अलाना किंग, ताहलिया मैकग्राथ, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें