WI vs UAE: वेस्टइंडीज और संयुक्त अरब अमीरत के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को खेला गया। शारजाह के मैदान पर खेले गए इस मैच में मेहमान टीम ने 7 विकेट से विशाल जीत हासिल कर ली। इस जीत के साथ टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज को इसी महीने वर्ल्ड कप 2023 के क्वालिफायर खेलने हैं ऐसे में ये जीत उन्हें अत्मविश्वास प्रदान करेगी।
यूएई की बल्लेबाजी शुरुआत में लड़खड़ाई
शारजाह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टॉस जीतकर यूएई ने बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। यूएई ने 25 के स्कोर पर ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। अरविंद ने 40 रन की पारी खेल जरूर टीम को संभालने की कोशिश की, मगर 25वें ओवर में उनके विकेट का भी पतन हुआ। जब यूएई लगातार अंतराल में विकेट खो रहा था तब नंबर-7 पर आए अली नसीर (58) ने अर्धशतक ठोक टीम को 200 के पार पहुंचाने में मदद की। वेस्टइंडीज के लिए किमो पॉल ने 3 विकेट झटके।
ब्रैंडन किंग का शतक, आसानी से जीती वेस्टइंडीज
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 9वें ओवर में ही जॉनसन चार्ल्स का विकेट गंवा दिया। हालांकि इसके बाद ओपनर ब्रेंडन किंग ने पारी को संभाले रखा। उन्होंने अपने करियर का पहला शतक जड़ा। ब्रेंडन ने 12 चौके और 4 छक्के की बदौलत कुल 112 रन बनाए। इसके चलते टीम ने 35.2 ओवर में 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य का हासिल कर लिया।