WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज ने दूसरे वनडे में बुरी तरह हरा दिया। पहला वनडे जीतने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया था, इन दोनों दिग्गजों की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया 181 रन पर बिखर गई और वेस्टइंडीज ने उसे 6 विकेट से करारी शिकस्त दी।
हताश-निराश दिखे रोहित शर्मा
टीम को हारता देख रोहित-विराट को डगआउट में बुरा हाल था, दोनों बेहद निराश दिखे। इसकी एक फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में रोहित शर्मा, विराट कोहली और युजवेंद्र चहल एक साथ बैठे दिख रहे हैं। विराट के चेहरे पर निराशा है, जबकि रोहित शर्मा टॉबल से सिर छुपाए बैठे हैं। वहीं युजी चहल भी हांथ बांधकर निराश दिख रहे हैं। ये फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि रोहित-विराट की इस फोटो पर यूजर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं।
Us chahal & Virat Us
Rohit be like : kuch nahi bhai pasina puch rahe hai
😂 🤧
Rohit
Virat #INDvsWI #IndianCricket pic.twitter.com/hoLPue1ovx— Ajinkya Ajit Patil (@Ajinky__patil) July 30, 2023
---विज्ञापन---
जीत की उम्मीद हो चुकी थी खत्म
दरअसल, ये फोटो उस वक्त की है जब वेस्टइंडीज 182 रनों के टारगेट का पीछा कर रही थी। मेजबान टीम ने 23.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं। यहां से उसे 26.1 ओवर में सिर्फ 68 रनों की दरकार थी। ये वही मूमेंट था जब सभी ने टीम इंडिया की जीत की उम्मदी छोड़ दी थी। हुआ भी यह वेस्टइंडीज ने 5 विकेट से मैच अपने नाम किया और सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
A clinical performance by the West Indies in Bridgetown as they cruise past India to level the series 💥#WIvIND | 📝 https://t.co/194cPaXqId pic.twitter.com/12uNdnfnSo
— ICC (@ICC) July 30, 2023
मैच का लेखा जोखा
अगर मैच की बात करें तो टीम इंडिया हार गई थी। पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पहले विकेट के लिए 90 रनों की साझेदारी की। जैसे ही शुभमन गिल आउट हुए तो फिर विकेट की झड़ी लग गई। भारत ने 91 रनों के अंदर अपने 10 विकेट गंवा दिए और 40.5 ओवरों में 181 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 36.4 ओवरों में 4 विकेट खोकर 182 रन बना दिए और 6 विकेट से मुकाबला जीता।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11
शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार