---विज्ञापन---

WI vs IND: क्रीज पर खूंटा गाड़कर खड़े यशस्वी जायसवाल, वेस्टइंडीज के 9 गेंदबाज पस्त, अब लगेगा दोहरा शतक?

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहा पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति मजबूत हो गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 162 रनों की लीड ले ली है। भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (143) और कप्तान रोहित शर्मा (103) ने […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jul 14, 2023 13:18
Share :
WI vs IND 1st Test
WI vs IND 1st Test

WI vs IND: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहा पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति मजबूत हो गई है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 162 रनों की लीड ले ली है। भारत के लिए पहली पारी में यशस्वी जायसवाल (143) और कप्तान रोहित शर्मा (103) ने शतक लगाया। रोहित तो आउट हो गए, लेकिन यशस्वी जायसवाल अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं और अगर इसी तरह बल्लेबाजी करते रहे तो वह डेब्यू में शतक के बाद दोहरा शतक भी लगा सकते हैं।

रोहित शतक बनाकर आउट हुए

टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा और डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल सलामी जोड़ी के रूप में मैदान पर उतरे थे। भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने क्रीज पर खूंटा गाड़ा और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पस्त कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद वेस्टइंडीज को खेल के दूसरे दिन रोहित शर्मा के रूप में पहला विकेट मिला। रोहित शर्मा ने 221 गेंद पर 103 रन बनाए, लेकिन यशस्वी जायसवाल अभी भी क्रीज पर टिके हुए हैं।

---विज्ञापन---

250 बॉल खेल चुके हैं जायसवाल, वेस्टइंडीज के गेंदबाज पस्त

यशस्वी जायसवाल को आउट करने के लिए वेस्टइंडीज ने कुल 9 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन युवा खिलाड़ी क्रीज पर अडिग है। वह रन बनाने के साथ वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को हताश-निराश कर रहा है। लगातार गेंदबाजी के बाद भी वेस्टइंडीज को कोई भी गेंदबाज यशस्वी का विकेट नहीं ले पा रहा। वह दोहरा शतक लगाने की तरफ बढ़ रहे हैं। यशस्वी जायसवा लने 350 गेंदों का सामना करते हुए 143 रन बना लिए हैं। वह 14 चौके भी लगा चुके हैं।

वेस्टइंडीज के लिए इन गेंदबाजों ने बॉलिंग की

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ तेजनारायण चंद्रपॉल और विकेटकीपर जोशुआ डि सिल्वा को छोड़कर सभी खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, लेकिन वह यशस्वी जासवाल के सामने बेबस ही दिखे। सबसे ज्यादा ओवर लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जोमेल वारिकन ने डाले। वह अब तक 34 ओवर फेंक चुके हैं, जिनमें उन्होंने 82 रन दिए और शुभमन गिल का शिकार किया।

---विज्ञापन---

वेस्टइंडीज ने आजमाए 9 गेंदबाज

  1. केमार रोच
  2. अल्जारी जोसेफ
  3. रहकीम कॉर्नवाल
  4. जोमेल वारिकन
  5. जेसन होल्डर
  6. क्रेग ब्रैथवेट
  7. एलिक अथानाज़े
  8. रैमन रैफर
  9. जर्मेन ब्लैकवुड

मैच का हाल

अगर मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 150 न बनाए थे। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन ने 5 विकेट निकाले थे। इसके बाद भारत ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल स्टंप होने तक 2 विकेट खोकर 312 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 103 रन बनाकर आउट हुए। यशस्वी जायसवाल 143 रन बनाकर खेल रहे हैं। उनका साथ विराट कोहली दे रहे हैं, जिन्होंने 96 गेंद खेलकर 36 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के पास 162 रनों की लीड हो चुकी है।

HISTORY

Written By

Bhoopendra Rai

First published on: Jul 14, 2023 01:18 PM
संबंधित खबरें