KL Rahul receives best fielder award:आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 12वें मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। इस जीत में जहां भारतीय गेंदबाजों ने तो कमाल किया ही वहीं टीम की फील्डिंग भी शानदार रही। ऐसे में मैच के बाद जब टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दे रहे थे तो उन्होंने तीन नामों पर चर्चा की। हालांकि अंत में केएल राहुल को ये मेडल मिला।
राहुल को मिला मेडल, विराट ने किया रिएक्ट
बीसीसीआई ने वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के साथ-साथ फील्डर्स को भी सम्मानित करने का सराहनीय कदम उठाया है। इसमें बोर्ड ने पहले मैच में विराट कोहली, दूसरे में शार्दुल ठाकुर को ये मेडल दिया। वहीं अब पाकिस्तान के खिलाफ शानदार विकेटकीपिंग से सभी का दिल जीतने वाले केएल राहुल को ये सम्मान दिया गया।
जैसे ही राहुल का नाम सामने आया तो टीम के हर खिलाड़ी ने सीटी बजाना और हूटिंग करना शुरू कर दिया। इसमें सबसे आगे बढ़कर विराट कोहली आए जिन्होंने एक बार फिर से अपनी एक्टिंग का नजारा दिखाया। वे सर पर हाथ रखकर हैरान होने वाला रिएक्शन देने लगे जिसे देखकर केएल राहुल भी मुस्कुराने लगे।
The post-match moment you all have been waiting for 😉
---विज्ञापन---𝗙𝗶𝗲𝗹𝗱𝗲𝗿 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗠𝗮𝘁𝗰𝗵 | 𝗜𝗻𝗱𝗶𝗮 𝘃𝘀 𝗣𝗮𝗸𝗶𝘀𝘁𝗮𝗻 🏟️ -By @28anand
Priceless reactions 😃
Positive vibes ✅
Smiles and laughs at the end of it 😁#CWC23 | #INDvPAKWATCH 🔽https://t.co/8iGJ4Y5JT8 pic.twitter.com/vGoIo6i2Wb
— BCCI (@BCCI) October 15, 2023
शानदार फॉर्म में केएल राहुल
बता दें कि विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल चोट के बाद वापसी से ही शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ा था। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी मैच जिताऊ पारी खेली थी। राहुल ने 97 रन बनाए थे और टीम को जीत की ओर ले गए थे।
रोहित ने मैच में 86 रनों की शानदार पारी खेली। हिटमैन ने केवल 63 गेंदों पर विशाल स्कोर को बना लिया। उन्होंने पारी के दौरान छक्कों की बारिश कर दी। कप्तान ने एक दो या तीन नहीं बल्कि 6 छक्के जड़े। इसे देखकर एक समय मैदान पर खड़े अंपायर भी हैरान रह गए। मैच के दौरान एक छक्का जड़ने के बाद रोहित अंपायर को अपने डोले शोले दिखाते नजर आए।