---विज्ञापन---

SA20: 6,6,6,6,6 Dewald Brevis ने मचा दिया गदर, खड़े-खड़े जड़ दिए 5 तूफानी छक्के, देखें वीडियो

MI Cape Town vs Paarl Royals: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को इस लीग में पहला मैच एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच को एमआई कैप टाउन ने 8 विकेट से जीत लिया। मैच के हीरो बेबी एबी […]

Edited By : Siddharth Sharma | Updated: Jan 11, 2023 15:55
Share :
Dewald Brevis sixes SA 20
Dewald Brevis sixes SA 20

MI Cape Town vs Paarl Royals: साउथ अफ्रीका में खेली जा रही टी20 लीग की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। मंगलवार को इस लीग में पहला मैच एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मैच को एमआई कैप टाउन ने 8 विकेट से जीत लिया। मैच के हीरो बेबी एबी डीवीलियर्स के नाम से जाने वाले डेवाल्ड ब्रेविस रहे जिन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 70 रन बनाए और सामने वाली टीम को धूल चटा दी।

डेवाल्ड ब्रेविस ने जड़े पांच छक्के

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले डेवाल्ड ब्रेविस ने एमआई कैपटाउन के लिए पहला मैच खेलते हुए भी किसी को निराश नहीं किया। उन्होंने 78 रन बनाकर टीम को जिताया वहीं इस पारी में उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके भी जड़े। डेवाल्ड ने अलग अलग जगहों पर शॉट मारे और सभी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। ब्रेविस का एक शॉट को सीधा स्टैंड के टॉप पर लगा जिसे देखकर लोगों को आनंद आ गया।

---विज्ञापन---

और पढ़िएबल्लेबाज ने लगाया खूबसूरत सिक्स…आपका दिल जीत लेगा ये छक्का, देखें

MI Cape Town vs Paarl Royals: ये रहा मैच का लेखा जोखा

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पार्ल रॉयल्स की ओर से विकेटकीपर बैटर जोस बटलर ने 42 गेंदों पर 51 रन बनाए जबकि डेविड मिलर ने 42 रन का योगदान दिया। वहीं ऑयन मोर्गन 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पार्ल टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 142 रन बनाए। उनकी पारी को इतने कम स्कोर पर समेटने में लंबे समय बाद वापसी कर रहे जोफ्रा आर्चर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिन्होंने 3 विकेट झटके।

और पढ़िएदूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमआई केप टाउन टीम को ब्रेविस और रयान रिकेलटन ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 10.1 ओवर में 90 रन जोड़कर टीम की जीत की नींव रखी। जिसके बाद रयान आउट हो गए लेकिन ब्रेविस ने अकेले ही मैच को मुट्ठी में ले लिया और टीम को 27 गेंद शेष रहते ही जीता दिया।

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Siddharth Sharma

First published on: Jan 11, 2023 12:48 PM
संबंधित खबरें