---विज्ञापन---

BBL 2022: बल्लेबाज ने लगाया खूबसूरत सिक्स…आपका दिल जीत लेगा ये छक्का, देखें

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2022-23 का आज 37वां मुकाबला है। इस मैच में ब्रिसबेन हीट बनाम पर्थ स्कॉचर्स की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस हारकर ब्रिसबेन हीट पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस टीम के सलामी बल्लेबाज जोश ब्राउन ने एक कमाल का छक्का ठोका, जिसमें शानदार टाइमिंग दिखी। The […]

Edited By : Bhoopendra Rai | Updated: Jan 11, 2023 15:47
Share :
BBL 2022 live score batsman Josh Brown hit a beautiful six
BBL 2022 live score batsman Josh Brown hit a beautiful six

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग 2022-23 का आज 37वां मुकाबला है। इस मैच में ब्रिसबेन हीट बनाम पर्थ स्कॉचर्स की टीमें आमने-सामने हैं। टॉस हारकर ब्रिसबेन हीट पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस टीम के सलामी बल्लेबाज जोश ब्राउन ने एक कमाल का छक्का ठोका, जिसमें शानदार टाइमिंग दिखी।

---विज्ञापन---

और पढ़िएदूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 

जोश ब्राउन 13 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्होंने 1 चौका और 2 छक्के लगाए। एक छक्का उन्होंने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से लगाया, जिसमें शानदार टाइमिंग के साथ नजाकत भी दिखी। छक्का लगाने के बाद बल्लेबाज ने अपना स्वैग दिखाया और उसी पॉजीशन में खड़े रहे। उधर शॉट देखकर विरोधी टीम हैरान रह गई।

ब्रिसबेन हीट बनाम पर्थ स्कॉचर्स लाइव स्कोर

अगर मैच की बात करें तो ब्रिसबेन हीट ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं। क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 27, जबकि मैट रेनशॉ 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ब्रिस्बेन हीट प्लेइंग 11

उस्मान ख्वाजा (कप्तान), जोश ब्राउन, मारनस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), मैक्स ब्रायंट, रॉस व्हाइटली, माइकल नेसर, जेवियर बार्टलेट, मैथ्यू कुह्नमैन, स्पेंसर जॉनसन

और पढ़िए ये है हॉकी विश्वकप की सबसे सफल टीम, जानिए भारत ने कितनी बार जीता है खिताब

ब्रिस्बेन हीट प्लेइंग 11

कैमरन बैनक्रॉफ्ट, स्टीफन एस्किनाज़ी, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस (wk), एश्टन टर्नर (c), निक हॉब्सन, एश्टन एगर, मैथ्यू केली, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीटर हैट्ज़ोग्लू

और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Bhoopendra Rai

First published on: Jan 11, 2023 02:53 PM
संबंधित खबरें