Sanjay Manjrekar Blunt Remark on Virat Kohli: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया। कोहली ने इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेलकर कई रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। जबकि वे बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वॉटरबाय बनकर सामने आए। पूर्व कप्तान का निराला अंदाज देखकर फैंस खुश हो गए। कोहली वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज से लेकर बेहतरीन फील्डर हैं। वह सर्वाधिक वनडे शतक बनाने के मामले में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के भी करीब पहुंच रहे हैं। कोहली उनसे सिर्फ तीन शतक पीछे हैं।
वह सिर्फ खेलना चाहते हैं
इस बीच भारत के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कोहली और तेंदुलकर के बीच कुछ समानताएं निकालीं। मांजरेकर ने विराट को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा- “विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर के बीच एक समानता यह है कि वे दोनों ज्यादा से ज्यादा मैदान पर रहना चाहते हैं। कोहली भले ही बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन फिर भी मैदान पर थे। सोचिए क्या विराट कोहली सत्ता या नेतृत्व चाहते हैं? वह सिर्फ खेलना चाहते हैं। मांजरेकर ने आगे कहा- वह टीम का हिस्सा बनकर एंजॉय कर रहे हैं। उन्होंने लंबे समय तक टीम की कप्तानी की, इसलिए मुझे नहीं लगता कि अधूरे सपने जैसी कोई गुंजाइश है। टीम के साथ रहना, खिलाड़ियों के साथ यात्रा करना और जीत के क्षणों का हिस्सा बनना उसके लिए पावर से ज्यादा महत्वपूर्ण है।
सचिन से आगे निकलना मुश्किल
मांजरेकर ने आगे कहा कि कोहली के लिए टेस्ट सेंचुरी के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकलना मुश्किल होगा क्योंकि तेंदुलकर के पास 51 शतक हैं जबकि विराट कोहली ने अभी तक 29 शतक ही जमाए हैं। उन्होंने कहा- एक अच्छे खिलाड़ी के लिए वनडे में रन बनाना थोड़ा आसान है क्योंकि गेंदबाज हमेशा विकेट लेने की कोशिश नहीं करते हैं। तेंदुलकर और कोहली विशेष हैं। हालांकि, मेरा मानना है कि कोहली के लिए 51 टेस्ट शतक तक पहुंचना बहुत मुश्किल होगा।” टीम इंडिया अब 22 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।