---विज्ञापन---

विराट कोहली ने आज नहीं छोड़ा कैच, स्लिप पर झुके मुड़े और ख्वाजा का खेल खत्म, video

Virat Kohli: विराट कोहली ने पहली पारी में कैचा छोड़ा था, लेकिन आज वह पहले से तैयार हो आए थे। इस बार विराट कोहली ने कोई गलती नहीं की और शानदार कैच लपक लिया। विराट कैच लेने के बाद बेहद खुश भी नजर आए। Kohli- Hand on kneeRahul-Already opened his hand and ball is already […]

Edited By : Arpit Pandey | Updated: Feb 11, 2023 14:31
Share :
virat kohli caught great catch
virat kohli caught great catch

Virat Kohli: विराट कोहली ने पहली पारी में कैचा छोड़ा था, लेकिन आज वह पहले से तैयार हो आए थे। इस बार विराट कोहली ने कोई गलती नहीं की और शानदार कैच लपक लिया। विराट कैच लेने के बाद बेहद खुश भी नजर आए।

विराट कोहली ने पकड़ा शानदार कैच 

विराट कोहली ने अश्विन की गेंद पर नजरे जमाई हुई थी। ऐसे में जैसे ही ख्वाजा के बल्ले का किनारा लेकर गेंद विराट कोहली की तरफ पहुंची तो विराट ने सीधा कैच लपक लिया। विराट थोड़ा छुके और मुड़े लेकिन उन्होंने कैच नहीं छोड़ा। यानि इस बार कोहली ने कोई गलती नहीं की। जिससे ख्वाजा को वापस पवेलियन लौटना पड़ा।

और पढ़िए –IND vs AUS: अश्विन की फिरकी में उलझे Khawaja, मारने चले थे चौका, लौट गए पवेलियन, देखें video

भारत (प्लेइंग इलेवन):

रोहित शर्मा (c), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

और पढ़िए –IND vs AUS: दो कदम निकालकर Axar Patel ने ठोका करारा छक्का, Murphy के उड़े होश, देखें

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन):

डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (डब्ल्यू), पैट कमिंस (सी), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड

और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Arpit Pandey

First published on: Feb 11, 2023 12:53 PM
संबंधित खबरें