नई दिल्ली: आईसीसी विश्व कप क्वालिफायर की शुरुआत रविवार को हरारे में अमेरिका-वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे-नेपाल के बीच मैच के साथ हुई। टीमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए कतार में हैं। क्वालिफायर में कांटे के मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। कड़ी टक्कर का एक दिलचस्प नजारा यूएसए और वेस्ट इंडीज के बीच मैच के दौरान देखा गया, जहां काइल फिलिप की धमाकेदार डिलीवरी ने काइल मेयर्स के मिडल स्टंप को उखाड़ फेंका।
छठे ओवर के दौरान दिखा नजारा
ये नजारा वेस्टइंडीज की पारी के छठे ओवर के दौरान देखने को मिला। सलामी बल्लेबाज मेयर्स फिलिप की तूफानी गेंद का अंदाजा नहीं लगा पाए। गेंद पिच हुई और मिडल स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई। मैदान पर स्टंप उड़ने के बाद विंडीज के प्रशंसक हैरान रह गए। फिलिप ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 9.3 ओवर में 56 रन देकर 3 विकेट निकाले।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
4 वनडे में 6 विकेट किए हैं नाम
काइल फिलिप यूएसए के 26 साल के तेज गेंदबाज हैं। खास बात यह है कि उन्हें बहुत अनुभव नहीं है, लेकिन इसके बावजूद वे क्वालिफायर में शानदार गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। फिलिप ने अब तक 4 वनडे में 6 विकेट चटकाए हैं। जबकि लिस्ट ए के 9 मैचों में उनके नाम 12 विकेट दर्ज हैं।
140 की रफ्तार से करते हैं गेंदबाजी
फिलिप ने नेपाल के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू पर 43 रन देकर 3 विकेट लिए थे। उन्होंने उस दौरे पर केवल एक और मैच खेला, जिसमें ओमान के खिलाफ कोई विकेट नहीं मिला। ग्लोबल टी20 कनाडा में विन्निपेग हॉक्स के लिए खेलने वाले फिलिप को 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करते देखा गया था।
वेस्ट इंडीज ने यूएसए को हराया
हरारे क्रिकेट क्लब में खेले जा रहे विश्व कप क्वालीफायर मैच में रविवार को यूएसए के कप्तान मोनंक पटेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्ट इंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 297 रन बनाए। जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 258 रन ही बना सकी। इस तरह विंडीज ने ये मैच 39 रन के अंतर से जीत लिया। बता दें कि यूएसए ने कभी भी विश्व कप नहीं खेला है। वह 2005 के बाद पहली बार क्वालिफायर में हैं।